TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘पांखड़ी हैं सूफी मोतीवाला…’ The Traitors के कंटेस्टेंट पर फूटा Urfi Javed की बहन डॉली का गुस्सा

Dolly Javed Slams Sufi Motiwala: उर्फी जावेद की बहन डॉली जावेद ने सोशल मीडिया पर सूफी मोतीवाला को उनकी बहन को सरेआम 'द ट्रैटर्स' में गाली देने को लेकर जमकर लताड़ लगाई है।

डॉली जावेद ने सूफी की लगाई क्लास (Image Credit: Instagram)
Dolly Javed Slams Sufi Motiwala: अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाले नए रियलिटी शो 'द ट्रैटर्स' में सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद और कंटेंट क्रिएटर सूफी मोतीवाला जैसे सेलेब्स शामिल हुए है। सूफी मोतीवाला ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बोल रहे हैं कि कुछ लोग अपशब्द का इस्तेमाल उनकी बेईज्जती करने के लिए कर रहे हैं, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो इसे लेकर किसी तरह की कोई साहनुभूति नहीं मांग रहे हैं। सूफी ने बताया कि उनको अब लोगों की बातों से फर्क नहीं पड़ता है। सूफी मोतीवाला के इस वीडियो पर उर्फी की बहन डॉली जावेद ने रिएक्शन दिया है। सूफी की नई वीडियो पर डॉली उन पर ही अपनी भड़ास निकालती दिखीं। डॉली ने सूफी को पखांडी कहा है, क्योंकि वो 'द ट्रैटर्स' में उनकी बहन उर्फी संग गोली-गलौच करते हैं। यह भी पढ़ें: Panchayat 4: क्या राजनीति में खोई फुलेरा की चमक, ‘पंचायत 4’ देख क्या बोली पब्लिक?

सूफी पर फूटा डॉली का गुस्सा 

डॉली जावेद अक्सर ही अपनी बहन उर्फी के सपोर्ट में खड़ी दिखाई देती हैं और एक बार फिर वो ऐसा ही करती नजर आई हैं। डॉली जावेद ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने 'द ट्रैटर्स' के कंटेस्टेंट सूफी मोतीवाला को फटकार लगाई है। डॉली ने पोस्ट में लिखा, 'और इस आदमी के लिए। जब ​​लोग उसे धमकाते हैं, गाली देते हैं तो बहुत बुरा लगता है। ठीक है, फिर तुमने मेरी बहन को गाली क्यों दी? तुमने उसे  कहा, मैं लोगों द्वारा आपकी पसंद के लिए आपको गाली देने के फेवर में नहीं हूं, लेकिन, तुम बहुत पाखंडी हो।'

उर्फी को गाली देने पर गुस्साईं डॉली

डॉली जावेद का गुस्सा यहां भी शांत नहीं हुआ है, उन्होंने आगे कहा, 'तो तुम दूसरों को मां बहन की गाली दे सकते हो? ये तुम्हारे साथ सही है?! ठीक है तो हम सभी एक-दूसरे को गाली नहीं दे सकते लेकिन ये आदमी दे सकता है। इनके पास सारे अधिकार हैं दूसरे के ऊपर गंदी डालने का!'

कौन हैं डॉली जावेद?

उर्फी जावेद की बहन डॉली भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी बोल्ड फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल होती हैं। उर्फी की तरह डॉली भी कंटेंट क्रिएटर हैं और वो अपना ओटीटी डेब्यू भी कर चुकी हैं। डॉली जावेद जियो हॉटस्टार के रियलिटी शो 7 डेज लाइव की विनर भी रह चुकी हैं। यह भी पढ़ें: तैयार हो जाइए! Bigg Boss 19 की प्रीमियर डेट हुई लीक, जानें कब शुरू होगा शो?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.