Saturday, 8 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

बॉलीवुड से लेकर टीवी तक… इस बार खास होगी दिवाली, ये 5 जोड़े शादी के बाद साथ मनाएंगे जश्न

Diwali 2025: इस साल की दिवाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए काफी खास होने वाली है. इस बार कई नए जोड़े शादी के बाद पहली बार साथ में दिवाली मनाने जा रहे हैं. आइए इनकी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

Diwali 2025
ये जोड़े शादी के बाद मनाएंगे साथ में पहली दिवाली (photo source- instagram)

Diwali 2025: इंडस्ट्री में हर फेस्टिवल को धूमधाम से मनाया जाता है और फैंस हमेशा सेलेब्स के फेस्टिव लुक और आउटफिट की फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में हम आपको उन जोड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल शादी के बाद पहली बार साथ में दिवाली मनाने वाले हैं. इसमें अरमान मलिक से लेकर हिना खान तक का नाम शामिल हैं.

अविका गौर- मिलिंद चंदवानी

अविका गौर और मिलिंद चंदवानी इस साल 30 सितंबर को शादी के बंधन में बंधे. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद की गईं. शादी के बाद ये उनकी पहली दिवाली होगी. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कपल अपनी पहली दिवाली की फोटोज शेयर करे.

हिना खान- रॉकी जायसवाल

टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने इस साल 4 जून को अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की. दोनों काफी लंबे समय से एक- दूसरे को डेट कर रहे थे. हिना के कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान रॉकी उनकी ढाल बनकर उनके साथ खड़े रहे थे. अलग धर्म से होने के बावजूद दोनों हमेशा एक-दूसरे के त्योहारों को साथ मानते हैं. अब फैंस उनकी दिवाली की फोटोज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

प्राजक्ता कोली- वृषांक खनाल

प्राजक्ता कोली ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल से इसी साल 25 फरवरी को शादी की थी। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। उनकी शादी की तस्वीरों ने उस वक्त इंटरनेट पर खूब धमाल मचाया था. अब जब कपल शादी के बाद अपनी पहली दिवाली मनाने जा रहा है, तो फैंस उनकी फोटोज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

आदर जैन-अलेखा आडवाणी

इस लिस्ट में आदर जैन और अलेखा आडवाणी का नाम भी शामिल है. दोनों ने इसी साल फरवरी में गोवा में शानदार तरीके से शादी की थी. इनकी शादी की खबर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. ऐसे में फैंस को उनकी दिवाली की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है. शादी के बाद ये उनकी पहली दिवाली होगी.

अरमान मलिक- आशना श्रॉफ

सिंगर अरमान मलिक और उनकी पत्नी आशना श्रॉफ इस साल शादी के बाद अपनी पहली दिवाली साथ मनाने जा रहे हैं. दोनों ने 2 जनवरी 2025 को शादी की थी. आशना एक फेमस ब्यूटी और फैशन इन्फ्लुएंसर हैं. फैंस को इनकी जोड़ी काफी पसंद आती है और दोनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहते हैं.

First published on: Oct 18, 2025 07:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.