Diwali 2025 Bhojpuri Special Song: अक्टूबर का बीता आधा महीना त्योहारों के नाम रहा है, वहीं, बाकी आधा महीना त्योहारों से भरा होने वाला है. फिलहाल, पूरे भारत में दिवाली की तैयारी की जा रही है. बाजार से लेकर घर तक हर एक जगह जगमगा रही है. अगर बात दिवाली की हो तो भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री इसमें कैसे पीछे छूट सकती है? आज हम आपको भोजपुरी के 5 ऐसे गाने बताने वाले हैं, जिनके बिना आपकी दिवाली अधूरी है. इस लिस्ट में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह और आम्रपाली दुबे तक के गाने शामिल है.
आई है दिवाली
भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे का ये दिवाली सॉन्ग 2 दिन पहले ही रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही ये सॉन्ग यूट्यूब पर वायरल हो गया. इस गाने में आम्रपाली दुबे के साथ एक्टर विक्रांत सिंह दिवाली का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं. मालूम हो की ये गाना आम्रपाली दुबे की आने वाली फिल्म ‘Saas Bahu Yamraj’ का दिवाली स्पेशल सॉन्ग है.
पड़ाका मुड़ी पे फोरबे
दिवाली स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग की लिस्ट में अगला गाना खेसारी लाल यादव का ‘पड़ाका मुड़ी पे फोरबे’ सॉन्ग है. खेसारी लाल का ये गाना मस्ती का डबल डोज है. 6 साल पहले रिलीज हुए इस दिवाली सॉन्ग में आपको खेसारी लाल का डांस और उनका मस्ताना अंदाज देखने को मिलेगा. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 11.6 मिलियन व्यूज मिल गए है.
शुभ दिवाली
यह भोजपुरी दिवाली सॉन्ग इस समय यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है. इस सॉन्ग के वीडियो में दिखाया गया है कि गांव में रहने वाला परिवार दिवाली का त्योहार कैसे मनाता है. भोजपुरी सॉन्ग ‘शुभ दिवाली’ सुपरहिट फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ का गाना है, जिसे अब तक 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
दियरी
भोजपुरी स्टार पवन सिंह का ये गाना वैसे तो एक नवरात्रि सॉन्ग है, लेकिन दिवाली के मौके पर लोग इसे सुनना काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस प्रियंका सिंह की जोड़ी कमाल लग रही है. इस गाने को यूट्यूब पर 53 मिलियन व्यूज मिल गए हैं.
आओ खुशियां मनाओ आई रे आई दिवाली
अगर आप दिवाली की पूजा करने के बाद पटाखे फोड़ने और दोस्तों के साथ मस्ती करने वाले हैं, तो ये गाना आपके एंजॉयमेंट में चार चांद लगा देगा. अमृता दीक्षित की आवाज में गाया गया ये गाना आपको बहुत पसंद आने वाला है.