Friday, 17 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Diwali 2025: इस बार दिवाली को इन 4 भोजपुरी फिल्मों के साथ बनाए खास, सारी की सारी OTT पर Free

Diwali 2025 Bhojpuri Films: इस बार दिवाली पर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए ये 4 भोजपुरी फिल्में देख सकते हैं. चलिए एक नजर इन फिल्मों की लिस्ट पर डालते हैं.

Diwali 2025 Bhojpuri family Drama
Bhojpuri family Drama film

Diwali 2025 Bhojpuri Films: अगर आप भी इस दिवाली पर अपने घर जाने वाले हैं और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का सोच रहे हैं, तो हमारे पास आपके लिए भोजपुरी फिल्मों का एक सरप्राइज पैकेज है. इन फिल्मों को देखते हुए आप अपने परिवार के साथ न सिर्फ खास समय बिता पाएंगे. इसके साथ ही फिल्मों में आपको परिवार और रिश्तों के बीच की गहराई समझ आएगी. भोजपुरी फिल्मों के सरप्राइज पैकेज में अक्षरा सिंह से लेकर आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव तक की फिल्में शामिल हैं. चलिए एक नजर इन फिल्मों की लिस्ट में डालते हैं.

जय मां

भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे और अमरीश सिंह की फिल्म ‘जय मां’ एक माइथॉलोजिकल ड्रामा मूवी है. फिल्म में आम्रपाली दुबे देवी मां दुर्गा की बहुत बड़ी भक्त होती हैं. वहीं, देवी मां दुर्गा भी अपनी भक्त की हमेशा रक्षा करती है. ये फिल्म इस साल नवरात्रि के मौके पर 22 सितंबर को Rangeela Entertainment के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई थी, जिसे अब तक 3.5 मिलियन व्यूज मिले हैं.

बड़ी मां छोटी मां

भोजपुरी स्टार शुभी शर्मा, संजना पांडेय, और राकेश बाबू की सुपरहिट फिल्म ‘बड़ी मां छोटी मां’ एक इमोशनल ड्रामा मूवी है जिसमें परिवार के बीच प्यार को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है. इस फिल्म को लोगों ने भी पसंद किया है. ‘बड़ी मां छोटी मां’ को यूट्यूब पर 24 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

बड़े बंगले की बहुरानी

आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं, फिल्म को यूट्यूब पर भी काफी ज्यादा पसंद किया गया है. फिल्म ‘बड़े बंगले की बहुरानी’ को 3 हफ्ते पहले Rangeela Entertainment के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया, जिसे अब तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.

परछावन

रितेश उपाध्याय और ऋचा दीक्षित की फिल्म ‘परछावन’ को 3 दिन पहले Enterr10 Rangeela के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. महज 3 दिनों में इस फिल्म को 1.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

First published on: Oct 17, 2025 12:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.