TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

किसको डेट कर रही हैं दिशा पटानी?, वायरल वीडियो ने मचाई हलचल

दिशा पटानी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह डिनर डेट पर मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन उनके साथ एक शक्स भी दिखाई दे रहा है जिसके बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस उसे डेट कर रही हैं।

Disha Patani
लीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी एक बार फिर सुर्खियों में चल रही हैं। इस बार वजह उनकी किसी फिल्म या परफॉर्मेंस से जुड़ी नहीं है। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने दिशा की डेटिंग लाइफ को लेकर अटकलों को हवा दे दी है। वीडियो में वह एक रेस्टोरेंट में डिनर डेट का आनंद लेती नजर आ रही हैं, लेकिन उनके साथ मौजूद शख्स की पहचान रिवील नहीं हो पाई है। इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, खासकर रेडिट यूजर्स इस वीडियो को ‘स्क्रिप्टेड’ और ‘प्लांटेड’ बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्या है सच्चाई?

दिशा का 'सीक्रेट' मोमेंट वायरल, रेडिट यूजर्स ने बताया 'स्क्रिप्टेड'

वायरल वीडियो में दिशा पटानी रेस्टोरेंट में बैठकर किसी के साथ मुस्कराते हुए बातचीत करती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन इसमें सिर्फ दिशा ही नजर आ रही हैं उनके डिनर पार्टनर को दिखाने को नहीं दिखाया गया है। इस वजह से कई नेटिजन्स यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह सच में एक कैंडिड मोमेंट था या फिर यह एक सोचा-समझा पीआर स्टंट है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर इस वीडियो को लेकर बहस छिड़ गई है। कई यूजर्स का मानना है कि यह वीडियो जानबूझकर प्लांट किया गया है ताकि दिशा पटानी चर्चा में बनी रहें। एक यूजर ने लिखा, "यह पूरी तरह से स्क्रिप्टेड लग रहा है।" वहीं, दूसरे ने सवाल किया, "कैमरा उस शख्स को क्यों नहीं दिखा रहा जिससे वह बात कर रही हैं?" कुछ लोगों ने इस वीडियो के रिलीज होने के समय को भी संदेह की नजर से देखा। उन्होंने कहा कि यह वीडियो आईपीएल 2025 में उनके शानदार परफॉर्मेंस के तुरंत बाद सामने आया है, जो महज एक संयोग नहीं हो सकता।

क्या सच में 'पीआर स्टंट' है यह वीडियो?

वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली बात यह है कि दिशा पटानी बिलकुल भी समझ पा रही हैं कि उनका क्लोजअप शॉट किसी ने शूट किया है। जबकि कैमरा ठीक उनके सामने फोकस्ड नजर आ रहा है। जहां कुछ फैंस को यह वीडियो रोमांचक लगा, वहीं कई लोगों का मानना है कि यह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है। बॉलीवुड में ऐसा पहले भी देखा गया है, जब सेलेब्स सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के 'वायरल मोमेंट्स' प्लान करते हैं। https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1jkusqz/disha_patani_spotted_on_a_date/?utm_source=share&utm_medium=web3x&utm_name=web3xcss&utm_term=1&utm_content=share_button बॉलीवुड में वायरल वीडियो और अफवाहें कोई नई बात नहीं हैं। कई बार स्टार्स को सुर्खियों में बनाए रखने के लिए इस तरह के ‘सीक्रेट’ वीडियोज वायरल किए जाते हैं। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि दिशा पटानी का यह वीडियो वाकई एक कैंडिड मोमेंट था या फिर इसे प्लान तरीके से रिलीज किया गया था। यह भी पढ़ें:  OTT पर वीकेंड का मजा होगा तगड़ा, देखें ये नई 5 मजेदार फिल्में और सिरीज

दिशा पटानी किसे डेट कर रही हैं?

दिशा पटानी की डेटिंग लाइफ अक्सर चर्चा में बनी रहती है। वह पहले टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप में थीं लेकिन ब्रेकअप के बाद उनके लिंकअप की खबरें मॉडल और फिटनेस कोच एलेक्जेंडर एलेक इलिक के साथ जुड़ी थीं। हाल ही में दोनों को स्टाइलिस्ट मोहित राय की बर्थडे पार्टी में एक साथ देखा गया था, जिसके बाद से उनके अफेयर की अटकलें और तेज हो गई हैं। हालांकि, दिशा या एलेक्जेंडर की तरफ से इस रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा ने मद्रास हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा, कॉमेडियन ने की अग्रिम जमानत की मांग  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.