Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

बेटे रुहान ने जब पहली बार शोएब इब्राहिम को कहा ‘अब्बा’, खुशी में शेयर की ये पोस्ट!

Shoaib Ibrahim Son Ruhaan Calls Abba: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ आजकल अपने बेटे रुहान के साथ खूब क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। हाल ही में शोएब इब्राहिम ने अपनी लाइफ के खूबसूरत पलों को फैंस के साथ शेयर किया। जानें, क्या है खास बात।

Shoaib Ibrahim Son Ruhaan Calls Abba
Shoaib Ibrahim Son Ruhaan Calls Abba

Shoaib Ibrahim Son Ruhaan Calls Abba: अक्सर सोशल मीडिया पर अपना फैमिली व्लॉग शेयर करने वाले टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम आजकल सातवें आसमान पर हैं।  हो भी क्यों ना; आखिर वह अपने नन्हे बेटे रुहान के साथ क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में शोएब इब्राहिम ने अपनी लाइफ के खूबसूरत पलों को फैंस के साथ शेयर किया। जानें, क्या है खास बात।

पेरेंटहुड कर रहे हैं एंजॉय

टीवी एक्टर्स शोएब और दीपिका कक्कड़ आजकल पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं। बेटे रुहान के इनक्यूबेटर में होने से लेकर शोएब को अब्बा कहकर बुलाने तक, दोनों ने कई खूबसूरत मोमेंट्स को फैंस के साथ शेयर किया है।

क्या है इस बार के व्लॉग में खास

शोएब और दीपिका परिवार के साथ शॉपिंग मॉल में हैं। इस दौरान शोएब ने छोटी बहन मेहर को 5 मिनट का चैलेंज दिया और उन्हें कहां 5 मिनट में जितने कपड़े ले सकती है खरीद ले। हालांकि पहले तो मेहर तय नहीं कर पा रही थी कि क्या खरीदे, क्या नहीं। लेकिन दीपिका ने उनकी इस टास्क को पूरा करने में मदद की और बहुत ही कम समय में इन्होंने काफी शॉपिंग की।

पिता और बेटे ने बिताया क्लाविटी टाइम

इसी दौरान जब दीपिका शॉपिंग में व्यस्त थी तो उन्होंने रुहान और शोएब को क्वालिटी टाइम बिताने के लिए साथ में छोड़ा। शोएब बेटे रुहान को जब शीशे के सामने लेकर गए तो वे खुद को निहारना बंद नहीं कर पा रहे थे। साथ में खेलते समय शोएब ने रुहान से अब्बा कहलवाने की कोशिश की। इस बार रुहान ने उन्हें आश्चर्यचकित कर, प्यार से शोएब को ‘अब्बा’ बोल दिया। इस बारे में शोएब का कहना है कि मैं अपनी खुशी बयां नहीं कर सकता। यह पल मेरे लिए खास है। दीपिका जब शॉपिंग से वापिस लौटीं तो शोएब ने उनको बताया कि रुहान से पहली बार अब्बा सुन वे बहुत खुश हैं। इसके बाद पूरे परिवार ने फूड कोर्ट में लंच किया। इनका यह फैमिली टाइम इस बार बेहद ही खास रहा।

ये भी पढ़ें: बेली डांस से लेकर ताइक्वांडो तक सीख चुकी हैं शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान

First published on: May 22, 2024 07:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.