TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Sardaarji 3 Controversy में दिलजीत की एक्स-मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- हर बार देशभक्ति साबित क्यों करें वो?

फिल्म सरदार 3 विवाद पर दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या लिखा है....

Sardaarji 3 Controversy
दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' इस सयम सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। इसके ट्रेलर रिलीज के बाद से फिल्म के बायकॉट की मांग तेज हो गई है। इस बीच दिलजीत की एक्स-मैनेजर सोनाली सिंह उनके समर्थन में सामने आई हैं। उन्होंने एक लंबे पोस्ट के जरिए न सिर्फ दिलजीत के फैसले को सही ठहराया बल्कि ट्रोल्स से ये भी पूछा कि आखिर बार-बार एक कलाकार को अपनी देशभक्ति साबित क्यों करनी पड़ती है।

क्या बोलीं क्स-मैनेजर सोनाली सिंह

'सरदार जी 3' विवाद के बीच दिलजीत की एक्स-मैनेजर सोनाली सिंह उनके सपोर्ट में उतर गईं हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया और कहा कि यह विरोध "निराशाजनक और अनुचित" है। सोनाली ने बताया कि ‘सरदार जी 3’ की शूटिंग भारत-पाकिस्तान तनाव से पहले ही पूरी हो चुकी थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि फिल्म को बायकॉट करने से नुकसान सिर्फ दिलजीत का नहीं, बल्कि उन कई लोगों का होगा जिन्होंने इस प्रोजेक्ट में अपनी कमाई और मेहनत लगाई है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस की नहीं है, बल्कि एक इंडिपेंडेंट प्रोजेक्ट है।  

‘देश के मूड का सम्मान कर रहे दिलजीत’

सोनाली ने दिलजीत द्वारा भारत में फिल्म रिलीज न करने के फैसले की तारीफ भी की है। उन्होंने लिखा, "वह देश के मूड और भावनाओं का सम्मान कर रहे हैं, भले ही इसका असर उनके प्रोफेशनल और पर्सनल नुकसान पर हो।" इसके साथ उन्होंने सवाल उठाया, "क्या बार-बार किसी कलाकार को सिर्फ इसलिए देशभक्ति साबित करनी पड़ती है क्योंकि वो पगड़ी पहनता है या किसी खास धर्म से है?" उन्होंने कहा कि दिलजीत ने दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया है, फिर भी अपने ही देश में उन्हें अपनेपन के लिए लड़ना पड़ता है। यह भी पढ़ें:  Panchyat से रातों-रात स्टार बने ये 4 एक्टर्स, प्रहलाद-बिनोद, भूषण और रिंकी हुए हिट

विदेशों में होगी फिल्म की रिलीज

सोनाली ने अपने पोस्ट में बताया है कि दिलजीत ने इस फैसले से भले ही खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन वह उन परिवारों और टीम के लोगों की आजीविका की चिंता कर रहे हैं जिनकी रोजी-रोटी इस फिल्म से जुड़ी है। गौरतलब है कि ‘सरदार जी 3’ का निर्देशन अमर हुंदाल ने किया है और यह फिल्म अब भारत में रिलीज नहीं की जाएगी। फिल्म 27 जून को विदेशों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह भी पढ़ें: Panchayat 4 की रिंकी का दिखा नया अंदाज, बोले लोग, प्रधान जी की बेटी तो अब मॉडल बन गई!

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.