Miss World या Miss Universe कौन सा टाइटल है श्रेष्ठ, क्या आप दोनों में अंतर जानते हैं?
मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में अंतर
Difference Between Miss World & Miss Universe: भारत में आने वाले 9 मार्च 2024 को मिस वर्ल्ड का फिनाले होने वाला है। ये एक सौंदर्य प्रतियोगिता है जिसमें दुनिया भर की महिलाएं भाग लेती हैं। इस बार सिनी शेट्टी भारत को रिप्रजेंट करने वाली हैं। कई लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स दोनों एक ही प्रतियोगिता होती है। तो कई लोग इनके बीच के फर्क को जानना चाहते हैं। अगर आप भी नहीं जानते कि दोनों प्रतियोगिताओं में क्या फर्क है तो आज के आर्टिकल के माध्यम से पूरी तरह से क्लियर हो जाएगा कि दोनों में क्या अंतर है।
चलिए सबसे पहले ये जानते हैं कि मिस वर्ल्ड क्या है?
1. मिस वर्ल्ड दुनिया की सबसे पुरानी इंटरनेशनल ब्यूटी कॉम्पिटिशन है जिसकी शुरुआत जुलाई 1951 में हुई थी।
2. मिस वर्ल्ड का हेडक्वार्टर लंदन, यूनाइटेड किंगडम में है।
3.मिस वर्ल्ड की खास बात ये है कि ये 'ब्यूटी विद ए पर्पस' थीम के साथ आयोजित किया जाता है।
4. बात मिस वर्ल्ड ब्यूटी कॉन्टेस्ट की प्रेसिडेंट की करें तो वो जूलिया मॉर्ले हैं।
5. इस कॉम्पिटिशन को मिस वर्ल्ड लिमिटेड द्वारा संचालित किया जाता है।
[caption id="attachment_408603" align="aligncenter" ] इमेज क्रेडिट: गूगल[/caption]
6. मिस वर्ल्ड क्राउन का ताज सबसे पहले स्वीडन की किकी हकेन्सन के सिर सजा था।
7. वहीं भारती की पहली मिस वर्ल्ड की बात करें को वो हैं रीता फारिया जिन्हें ये खिताब साल 1966 में मिला।
8. रीता फारिया के बाद ये खिताब 1994 में ऐश्वर्या राय, 1997 में डायना हेडन, 1999 में युक्ता मुखी, 2000 में प्रियंका चोपड़ा और 2017 में मानुषी छिल्लर के नाम हो चुका है।
यह भी पढ़ें: विवादों से घिरा है Miss World का इतिहास
मिस यूनिवर्स
अब हम बात मिस यूनिवर्स की करें तो ये भी एक सौंदर्य प्रतियोगिता है।
1. मिस यूनिवर्स दुनिया की दूसरी सबसे पुरानी इंटरनेशनल सौंदर्य प्रतियोगिता है।
2. मिस यूनिवर्स की शुरुआत जून 1952 में हुई थी जो एक फेमस प्रतियोगिता है। 3. मिस यूनिवर्स का हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क शहर, संयुक्त राज्य अमेरिका में है।
4. बता दें कि मिस यूनिवर्स दुनिया में पॉजिटिव बदलाव लाने की थीम के साथ आयोजित की जाती है।
[caption id="attachment_408604" align="aligncenter" ] इमेज क्रेडिट: गूगल[/caption]
5. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की ब्यूटी पीजेंट की अध्यक्ष पाउला शुगार्ट हैं।
6. इस प्रतियोगिता को संचालित करने का जिम्मा मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन का है।
7. पहली मिस यूनिवर्स फिनलैंड की अर्मी कूसेला थीं, जिन्हें 1952 में ये ताज पहनाया गया था।
8. सुष्मिता सेन साल 1994 में भारत की पहली मिस यूनिवर्स रहीं, इसके बाद 2000 में लारा दत्ता को ये क्राउन मिला और 2021 में हरनाज संधू को।
यह भी पढ़ें: आप भी बनना चाहती हैं Miss World?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.