Did Tabu and Bhumi Pednekar Take a Dig at Deepika Padukone Exit from Kalki 2898 AD Sequel:दीपिका पादुकोण इन दिनों विवादों से घिरी हुई हैं. वह प्रभास की फिल्म ‘कल्कि’ के अगले पार्ट में वह नजर नहीं आएंगी. 18 सितंबर को प्रोडक्शन हाउस ‘वीजयनंती मूवीज’ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस खबर को ऑफिशियल तौर पर कन्फर्म किया. खबरों के मुताबिक, दीपिका और मेकर्स के बीच कुछ कमिटमेंट्स को लेकर सहमति नहीं बन पाई, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया. इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. जहां कुछ लोग दीपिका को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कई उनके सपोर्ट में भी सामने आए. इस बीच, तब्बू और भूमि पेडनेकर दीपिका पर तंज कसती नजर आईं.
तब्बू और भूमि पेडनेकर ने क्या किया
इंस्टाग्राम पर आमिर खान और कोमल नाहटा के पॉडकास्ट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आमिर यह कहते नजर आ रहे हैं कि प्रोड्यूसर्स को सिर्फ फिल्म की जरूरतों पर ही पैसा खर्च करना चाहिए, एक्टर का किसी भी तरीके का एक्स्ट्रा डिमांड करना बिल्कुल गलत है. इसी वीडियो पर यह भी लिखा गया है कि दीपिका पादुकोण को फिल्म ‘कल्कि 2’ और ‘स्पिरिट’ से बाहर करने की असली वजह क्या है. दिलचस्प बात यह रही कि इस पोस्ट को तब्बू ने लाइक किया, जिसके बाद लोगों का मानना है कि उन्होंने दीपिका पर तंज कसा है.
इसके अलावा भूमि पेडनेकर का लाइक भी एक पोस्ट पर देखा गया, जिसमें फिल्म ‘कल्कि 2898 ए.डी’ से अलग होने की वजहों का जिक्र किया गया है. पोस्ट में बताया गया कि पहले पार्ट के मुकाबले में इस बार उनकी डिमांड डबल फीस, लग्जरी ट्रीटमेंट और बॉक्स ऑफिस प्रॉफिट में शेयर की थी. शेयर का परसेंटेज सुनकर सभी हैरान रह गए. इसके अलावा, उन्होंने दिन में केवल पांच घंटे ही शूटिंग करने की मांग रखी थी.
दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म
दीपिका पादुकोण ने इन विवादों के बीच 20 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की अनाउंसमेंट कि वह शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ की तैयारी में जुट गई हैं. पोस्ट में उनका और शाहरुख का हाथ दिखाई दे रहा है. कैप्शन में दीपिका ने बताया कि शाहरुख ने 18 साल पहले उनकी पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के दौरान उन्हें एक सीख दी थी कि फिल्म बनाने और किन लोगों के साथ काम कर रहे हैं, इसका एक्सपीरियंस फिल्म के सक्सेस से ज्यादा मायने रखता है. दीपिका ने लिखा कि वह हमेशा इस सीख को ध्यान में रखते हुए फैसले लेती हैं. इसी वजह से दोनों अब अपनी छठी फिल्म साथ में बना रहे हैं.