TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

क्या 7 साल छोटे एक्टर को डेट कर रहीं ये तलाकशुदा एक्ट्रेस? पहली बार दिखे साथ, रूमर्स को मिली हवा

गॉसिप गलियारों में खबरें हैं कि रणबीर कपूर की हीरोइन खुद से 7 साल छोटे एक्टर के प्यार में हैं और बीती रात दोनों को पहली बार पब्लिकली साथ देखा गया। बता दें कि ये एक्ट्रेस तलाकशुदा है और इनका एक बेटा भी है। आइए जानते हैं कि 'वेक अप सिड' एक्ट्रेस का नाम किस एक्टर से जुड़ रहा है।

Amol Parashar - Konkona Sensharma
बॉलीवुड गलियारों में डेटिंग और ब्रेकअप की खबरें आम हैं और कपल्स में उम्र का फासला होना भी अब बहुत मामूली बात हो गई है। 60 साल की उम्र में आमिर खान भी गौरी को डेट कर रहे हैं और मलाइका भी तलाक के बाद खुद से छोटे अर्जुन कपूर को पिछले साल तक डेट करती आई हैं। मगर इनके अलावा अब एक और जानी-मानी एक्ट्रेस तलाक के बाद खुद से 7 साल छोटे एक्टर को डेट कर रही हैं, ऐसी खबरें लंबे समय से गॉसिप गलियारों में फैली हुई हैं। रणबीर कपूर की हीरोइन तलाकशुदा है और इनका एक बेटा भी है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस का नाम किस एक्टर के साथ जोड़ा जा रहा है और हाल ही में इन दोनों रूमर्ड कपल को पहली बार एक इवेंट में स्पॉट किया गया है। उसके बाद से इनके लिंकअप की खबरों को फिर से हवा मिल गई है। यह भी पढ़ें: Madhuri Dixit के पति लग्जरी गाड़ियों के हैं शौकीन, जानें कितनी है Shriram Madhav Nene की नेटवर्थ?

7 साल छोटे एक्टर को कर रहीं डेट

हम 'लाइफ इन ए...मेट्रो', 'वेक अप सिड','पेज 3' और 'लस्ट स्टोरीज' में नजर आने वाली एक्ट्रेस कोंकणा सेन की बात कर रहे हैं। कोंकणा सेन को बीती रात ‘ग्राम चिकित्सालय’ की स्क्रीनिंग में सीरीज के एक्टर अमोल पराशर के साथ देखा गया। जहां दोनों ने पोज दिए और एक-दूसरे को गले भी लगाया। तभी से दोनों की डेटिंग रूमर्स एक बार फिर तेजी से उड़ने लगी हैं। हालांकि दोनों ने डेटिंग रूमर्स पर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

डेटिंग रूमर्स पर एक्स पति का रिएक्शन

दरअसल, 45 साल की कोंकणा सेन और 38 साल के अमोल पराशर के बीच में पूरे 7 साल का फर्क है। पहली बार इन दोनों के डेटिंग रूमर्स उस समय सामने आए थे, जब एक ट्वीट पर एक्ट्रेस के एक्स पति ने रिएक्ट किया था। उस वायरल ट्वीट में लिखा था, 'कोंकणा सेन शर्मा ने मोदी भक्त रणवीर शौरी को छोड़कर सेक्युलर अमोल पाराशर को डेट करने का सबसे अच्छा फैसला लिया।' ट्वीट के रिप्लाई में एक्टर रणवीर शौरी ने लिखा था, "मैं सहमत हूं।'

एक बेटे की मां हैं कोंकणा सेन

गौरतलब है कि कोंकणा सेन और रणवीर शौरी ने साल 2010 में शादी रचाई थी और दोनों का एक बेटा भी है। रणवीर और कोंकणा के बेटे का नाम हारुन है, जिसकी दोनों को पेरेंटिंग करते हैं। लेकिन शादी के 10 साल बाद कोंकणा और रणवीर के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया। यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तानी होने पर शर्मिंदा…’, Saba Qamar का पुराना वीडियो वायरल; रोते हुए बताई थी आपबीती

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.