Wednesday, 10 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Dhurandhar में ‘भाभी जी’ को देखा क्या? ‘रहमान डकैत’ संग लड़ाया इश्क

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म ‘धुरंधर’ की हर तरफ चर्चा हो रही है. फिल्म में शामिल हर एक कलाकार को खूब सराहा जा रहा है. रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ ही फिल्म में कई और छोटे-छोटे किरदार भी हैं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर कमाल कर दिखाया है.

Saumya Tandon in Dhurandhar

Dhurandhar: फिल्म धुरंधर से आपने रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और एक्ट्रेस सारा अर्जुन के बारे में खूब सुना होगा. लेकिन क्या आपने ने ध्यान दिया कि टीवी की एक मशहूर अदाकारा ने भी इस फिल्म में शानदार किरदार निभाया है. जी हम बात कर रहे हैं टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अनीता भाभी का रोल निभा चुकी एक्ट्रेस सौम्या टंडन का, जो अब बॉलीवुड में तहलका मचा रही हैं. रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर में सौम्या ने अक्षय खन्ना यानी रहमान डकैत के किरदार की पत्नी का रोल निभाया है. फिल्म में अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह के साथ उनके कई सीन्स हैं.

रहमान डकैत संग दिखीं ‘अनीता भाभी’

News18 Showsha से बात करते हुए सौम्या ने अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह तारीफ की. एक्ट्रेस ने बताया कि अक्षय खन्ना के साथ काम करके उन्हें बहुत कुछ सिखने को मिला. सौम्या ने कहा, “मैं अक्षय के काम की बहुत बड़ी फैन हूं. वह स्क्रीन पर बहुत आकर्षक लगते हैं. उन्हें देखना एक ट्रीट है क्योंकि वह बहुत ही अंडरप्ले करते हैं. उनके साथ काम करना सच में शानदार अनुभव था. और उनके पत्नी के रोल के लिए कास्ट होना सोने पे सुहागा था. उनके साथ सभी सीन करना बहुत खास अनुभव रहा क्योंकि मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं.” एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह के काम की भी तारीफ की.

रणवीर सिंह की तारीफ

रणवीर को लेकर सौम्या ने बताया कि, “रणवीर हमारे सबसे पावरफुल एक्टर्स में से एक हैं. यह उनके लिए बहुत बड़ी फिल्म है और उन्होंने इसमें अपना 100% दिया है. सेट पर सबने देखा कि शूट काफी चुनौतीपूर्ण था और सभी ने अपने काम में पूरी मेहनत की.”

आगे एक्ट्रेस ने बताया कि उनके लिए इस फिल्म में काम करना काफी हटकर था. अबतक उन्होंने टीवी पर हल्के किरदार ही किए थे. ऐसे में धुरंधर फिल्म में उन्होंने काफी सीरियस किरदार निभाया है. फिल्म में सौम्या रहमान डकैत यानी अक्षय खन्ना के किरदार में हैं.

First published on: Dec 10, 2025 04:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.