Aditya Dhar Dream Project Film: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धुआघार कमाई कर रही है. फिल्म ने भारत में 450 करोड़ और वर्ल्डवाइड 700 करोड़ के पार पहुंच गई है. एक तरफ जहां 'धुरंधर' कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना का एंट्री सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है. इस फिल्म के लिए डायरेक्टर आदित्य धर की काफी तारीफ की जा रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि आदित्य धर का ड्रीम प्रोजेक्ट 'धुरंधर' नहीं बल्कि कोई फिल्म थी? चलिए जानते हैं कि आखिर आदित्य धर का ये सपना क्यों टूट गया.
आदित्य धर का ड्रीम प्रोजेक्ट
आदित्य धर ने बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 244.14 करोड़ रुपये की कमाई की और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई. यह फिल्म आदित्य धर के करियर के लिए गेम-चेंजर साबित हुई. इसके बाद उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम करने का सोचा. आदित्य धर एक माइथोलॉजिकल सुपर हीरो एक्शन फिल्म बनाना चाहते थे, जिसकी कहानी को महाकाव्य कथा से मिलाया जा सके.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
फिल्म का नाम और पोस्टर
आदित्य धर ने अपनी इस ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म का नाम और पोस्टर तक रिवील कर दिया था. माइथोलॉजिकल सुपरहीरो फिल्म का नाम 'द इमॉर्टल अश्वत्थामा' रखा गया था. इसकी कहानी महाभारत के अश्वत्थामा की अमर यात्रा पर आधारित होने वाली थी, जिसमें मोक्ष पाने और अमर होने को लेकर की गई उनकी खोज के बारे में बताया जाने वाला था. इस फिल्म के हीरो विक्की कौशल होने वाले थे.
प्रोजेक्ट की घोषणा
फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला के RSVP प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा था. खबरों के अनुसार, इसके लिए विक्की कौशल ने फिजिकल ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. वहीं, आदित्य धर ने 11 जनवरी 2021 को अपने इंस्टाग्राम पर दो पोस्टर शेयर करते हुए इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा की.
क्यों अधूरा रह गया सपना?
हालांकि, इस घोषणा के बाद ये प्रोजेक्ट ठंडा पड़ गया. इसके बाद अटकलें लगने लगीं कि रॉनी स्क्रूवाला फिल्म से हट गए हैं और फंडिंग की समस्या होने लगी. इसके बाद कई और तरह की अफवाहें आईं, जिस पर रोक लगाते हुए आदित्य धर ने घोषणा की कि 'द इमॉर्टल अश्वत्थामा' प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया है. आर्टिकल 370 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान आदित्य ने कहा, 'हमने फिलहाल इस प्रोजेक्ट को रोक दिया है. सच कहूं तो, हम सबने इसके लिए जो विजन बनाया था, वह भारतीय सिनेमा के लिए बहुत बड़ा था. जिस तरह की वीएफएक्स क्वालिटी की हम कल्पना कर रहे थे, वैसी क्वालिटी के लिए यहां किसी ने कोशिश भी नहीं की है.'