Bollywood Movie: महीने पहले बॉक्स ऑफिस पर उतरी इस फिल्म की कमाई देख हर कोई हैरान है. इसकी रफ्तार धीमी होने का नाम ही नहीं ले रही है. डे वन से धुआंधार कमाई कर रही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारा आंकड़ा ही बदल दिया है. ये फिल्म अब इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सबसे टॉप पर आ गई है. महीने बाद भी इसका क्रेज जारी है. सिनेमाघरों में आज भी ये फिल्म छाई हुई है. अब शायद आप समझ ही गए होंगे कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं.
2025 की सबसे बड़ी फिल्म
जी हम बात कर रहे हैं रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ की, जिसका जादू महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर चल रहा है. फिल्म की पॉपुलैरिटी देश के कोने-कोने में पहुंच गई है. दर्शक इसपर खूब प्यार लूटा रहे हैं. कमाई के मामले में फिल्म रोज एक नया रिकॉर्ड बना रही है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है. 31वें दिन फिल्म में भारत में नेट 820.30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘धुरंधर’ ने 272 करोड़ की ग्रॉस कलेक्शन की है. इस तरह इंडिया में इसका ग्रॉस कलेक्शन 968 करोड़ रुपये है. दोनों आंकड़ों को मिलाकर देखें तो धुरंधर अब वर्ल्डवाइड 1240 करोड़ रुपये पार कर चुकी है.
Marking a month of unprecedented dominance 🔥💥
— Jio Studios (@jiostudios) January 5, 2026
Book your tickets.
🔗 – https://t.co/cXj3M5DFbc#Dhurandhar Making Records Worldwide.@RanveerOfficial #AkshayeKhanna @duttsanjay @ActorMadhavan @rampalarjun #SaraArjun @bolbedibol @AdityaDharFilms #JyotiDeshpande @LokeshDharB62… pic.twitter.com/pRyE5G49cm
महीनेभर से बॉक्स ऑफिस पर जलवा
5 दिसंबर 2025 को बॉक्स ऑफिस रिलीज हुई ‘धुरंधर’ अपने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. 250 से 300 करोड़ रुपये के बजट में बनीं इस फिल्म ने अपनी कमाई से हर किसी को हैरान कर दिया है. फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट दर्शकों को इस तरह पसंद आ रही हैं, लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में महीने बाद भी लगातार पसंद कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं. फिल्म से अक्षय खन्ना का किरदार काफी वायरल हुआ है. आज वो हर जगह छाए हुए हैं.
मार्च में धुरंधर का सीक्वल
धुरंधर की रिलीज के साथ ही दर्शकों के अंदर इसके सीक्वल को लेकर भी क्रेज बना हुआ है. फिल्म के एंड सीन में इसके पार्ट-2 का टीजर भी दिखाया गया है. ऐसे में हर कोई आदित्य धर की इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो 19 मार्च 2026 को रिलीज होनी है.