Dhurandhar Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए हुए है. आज फिल्म को रिलीज हुए पूरे 7 दिन हो गए हैं. इन दिनों में ‘Dhurandhar’ ने न सिर्फ धुआंधार कमाई की, बल्कि कई हिट और सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़े है. अब रणवीर सिंह की फिल्म ने भारत में 200 करोड़ और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसी के साथ ‘Dhurandhar’ इस साल की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म ने अब तक कुल कितनी कमाई की है?
रात में बढ़ी फिल्म की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने 7वें दिन 27 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक कुल 207.25 करोड़ का कारोबार कर लिया है. वहीं, 7वें दिन भी इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 39.53% रही, जिसमें सुबह के शो में 18.62%, दोपहर के शो में 34.70%, शाम के शो में 44.95%, और रात के शो में 59.83% रही. ये आंकड़े देखकर साफ है कि रात में फिल्म की कमाई काफी बढ़ी है.
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर 2’ में सारा अर्जुन दिखेंगी या नहीं? फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने तोड़ दी चुप्पी
साल की 7वीं सबसे कमाऊ फिल्म
इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ रणवीर सिंह की ‘Dhurandhar’ वर्ल्डवाइड भी काफी तहलका मचा रही है. Sacnilk.com के मुताबिक, ‘Dhurandhar’ ने वर्ल्डवाइल्ड 306.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए ‘Dhurandhar’ इस साल की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
इन फिल्मों के पीछे है ‘Dhurandhar.’
रणवीर सिंह की ‘Dhurandhar’ ने ‘हाउसफुल 5’, ‘सितारे जमीन पर’, और ‘लोका: चैप्टर 1’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ा है. हालांकि, अभी भी ‘Dhurandhar’ कमाई के मामले में ‘कंतारा: ए लीजेंड चैप्टर-1’, ‘छावा’, ‘सैयारा’, ‘कुली’, ‘महावतार नरसिम्हा’ और ‘वॉर 2’ से पीछे है.