Thursday, 11 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Dhurandhar Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस ‘धुरंधर’ की कमाई 250 करोड़ के पार, इन 7 सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़े

Dhurandhar Box Office Collection Day 6: रणवीर सिंह की मल्टीस्टारर स्टारर फिल्म 'Dhurandhar' ने 6 दिनों में 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

Dhurandhar Box Office Collection Day 6
बॉक्स ऑफिस 'धुरंधर' की कमाई

Dhurandhar Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की मल्टी स्टारर फिल्म ‘Dhurandhar’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म ने सिनेमाघरों की टिकट खिड़की पर पूरा कब्जा जमा लिया है. सिनेमाघरों से निकलने के बाद भी फिल्म दर्शक के दिमाग पर राज कर रही है. आज इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 6 दिन हो गए हैं. इन 6 दिनों में फिल्म ने 250 करोड़ के पार की कमाई कर ली है. वहीं, कई सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. चलिए आपको बताते हैं कि रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने अब तक कुल कितनी कमाई की है?

‘Dhurandhar’ के छठे दिन की कमाई

Sacnilk.com की रिपोर्ट्स के अनुसार, रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर 26.50 करोड़ की कलेक्शन की है. इसके साथ ही फिल्म ने भारत में अब तक 180 करोड़ की कमाई की है. वहीं, इसके ऑक्यूपेंसी की बात करें तो छठे दिन इसकी कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 37.58% रही, जिसमें मॉर्निंग शो में 17.73%, आफ्टरनून शो में 31.16%, इवनिंग शो में 42.04%, और नाइट शो में 59.37% रही.

यह भी पढ़ें: Ranveer Singh Dhurandhar Fees: ‘धुरंधर’ में ‘हमजा’ के रोल के लिए रणवीर सिंह ने ली कितनी फीस?

फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

फिल्म ‘Dhurandhar’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ का वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. Sacnilk.com के अनुसार, रणवीर सिंह की फिल्म ने दुनियाभर में अब तक कुल 265.25 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. जिसमें ज्यादातर फिल्में सुपरहिट हैं.

‘Dhurandhar’ ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में इस साल की 7 सुपरहिट और हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं. जिसमें वेंकटेश दग्गुबाती की ‘Sankranthiki Vasthunam,’ अजय देवगन की ‘Raid 2,’ सलमान खान की ‘Sikandar,’ सुपरस्टार अजीत की ‘Good Bad Ugly,’ तेजा सज्जा की ‘Mirai,’ अक्षय कुमार-अरसद वारसी की ‘Jolly LLB 3,’ और धनुष-कृति सेनन की ‘Tere Ishk Mein’ शामिल हैं.

इन फिल्मों से आगे निकली ‘Dhurandhar’

  • Sankranthiki Vasthunam: 255.48 करोड़
  • Raid 2: 237.46 करोड़
  • Sikandar: 184.89 करोड़
  • Good, Bad, Ugly: 248.25 करोड़
  • Mirai: 144.21 करोड़
  • Jolly LLB 3: 171.64 करोड़
  • Tere Ishk Mein: 145.5 करोड़
First published on: Dec 11, 2025 07:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.