Dhurandhar Box Office Collection Day 1: एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने सिनेमाघरों में पहले ही दिन तहलका मचा दिया है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की है. मूवी को ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. रणवीर सिंह की इस फिल्म ने कई मूवीज को कड़ी टक्कर दी है. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग इतनी जबरदस्त हुई कि पहले ही दिन उम्मीद से ज्यादा कमाई कर ली. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है?
‘धुरंधर’ का ओपनिंग डे कलेक्शन
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन 27 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है. इतनी कमाई के बाद ये साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म भी बन गई है. वहीं, पहले दिन इसकी ऑक्यूपेंसी कुल 33.81% रही, जिसमें सुबह के शो में 15.49%, दोपहर के शो में 28.24%, शाम के शो में 35.59%, और रात के शो में 55.90% रही.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के फिनाले से पहले सामने आया गौरव की जर्नी का प्रोमो, वीडियो देख इमोशनल हुए एक्टर
इन 4 सुपरहिट फिल्मों ने तोड़ा रिकॉर्ड
रणवीर की ‘धुरंधर’ ने ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में 4 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म ने पहले दिन की कमाई के मामले में इस साल रिलीज हुईं ‘हाउसफुल 5’, ‘थामा’, ‘सिंकदर’, और ‘सैयारा’ को पीछे छोड़ दिया है. ‘धुरंधर’ ने ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में अहान पांडे-अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ (21 करोड़ रुपये), सलमान खान की ‘सिकंदर’ (26 करोड़ रुपये), अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ (24 करोड़ रुपये), और आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ (23.75 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है.
दूसरे दिन का कलेक्शन
साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली इस मूवी ने पहले दिन की शुरुआत भी काफी शानदार की है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने दूसरे दिन इंडिया में करीब 1.09 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि ये आंकड़े सुबह 10 बजे तक के हैं. अभी फिल्म के कई शो बाकी हैं, लेकिन जिस तरह से दूसरे दिन की शुरुआत हुई है, वो भी काफी जबरदस्त है.