Dharmendra Unfulfilled Wish: दिल्ली में हेमा मालिनी ने हिंदी सिनेमा के हीमैन धर्मेंद्र की याद में प्रेयर मीट रखी. इस दौरान वो काफी भावुक नजर आईं. इसके साथ ही उन्होंने पति धर्मेंद्र के एक अधूरे काम का भी जिक्र किया. यह पहली बार था, जब हेमा मालिनी धर्मेंद्र के अधूरे काम के बारे में इस तरह से प्रेयर मीट में बताया. गौरतलब है कि 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में धर्मेंद्र का निधन हो गया था. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. पहले उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. वहीं बाद में घर पर ही इलाज चल रहा था. 24 नवंबर को अचानक से उनके निधन की खबर ने सबको हैरान कर दिया था.
ये काम रह गया अधूरा
हेमा मालिनी ने विशेष प्रेयर मीट में धर्मेंद्र को याद करते हुए उनके एक अधूरे काम के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि अपने जीवन के अंतिम समय में धर्मेंद्र उर्दू में शायरी लिखने लगे थे. शायरी लिखना उनके लिए एक जुनून सा बन गया था. उनके इस शौक और जुनून को देखकर हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को सलाह देते हुए कहा था कि वह अपनी किताब पब्लिश करवाएं. हालांकि इसी बीच हीमैन दुनिया छोड़कर चले गए. हेमा ने बताया कि यह धर्मेंद्र का सबसे बड़ा अधूरा काम रह गया.
डिस्प्ले की धर्मेंद्र की तस्वीरें
प्रेयर मीट में धर्मेंद्र को याद करते हुए हेमा मालिनी ने उनकी तस्वीरें डिस्प्ले की. जहां तस्वीरें देखकर हर कोई भावुक नजर आया. पूरे हॉल की दीवारों पर धर्मेंद्र के साथ हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा-अहाना देओल की तस्वीरें दिखीं. इस एग्जीबिशन में धर्मेंद्र की कई पुरानी फोटोज भी थीं.
इस फिल्म से रखा फिल्मी दुनिया में कदम
धर्मेंद्र की पहली फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ थी, जो कि 1960 में रिलीज हुई थी. उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. बता दें कि उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वहीं उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ सिनेमाघरों में 25 दिसंबर को रिलीज की जाएगी. धर्मेंद्र के फैंस को उनकी इस फिल्म का काफी इंतजार है.