TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

19 कट्स के बाद सेंसर बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी, धनुष की Kuberaa ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

धनुष की अपकमिंग फिल्म कुबेर को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। लेकिन इसे 19 कट्स से होकर गुजरना पड़ा है। अब इस फिल्म ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

Dhanush Kuber film
धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कुबेर' को सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिल गया है। लेकिन इसके लिए फिल्म को कुल 19 कट्स का सामना करना पड़ा है। सेंसर बोर्ड के इस सुझाव और मेकर्स द्नारा लगाए गए 19 कट्स के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। वहीं लोग कट्स को लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे हैं।

CBFC से मिली मंज़ूरी, लेकिन 19 कट्स के साथ

फिल्म 'कुबेर' को आखिरकार सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट तो मिल गया है, लेकिन साथ ही 19 कट्स लगाने की शर्त भी रखी गई। इससे फिल्म के समय को घटाकर 181 मिनट कर दिया गया है। पहले फिल्म का ओरिजिनल वर्जन 195 मिनट का था, जिसे फिल्ममेकर्स ने सर्टिफिकेट के लिए भेजा था। लेकिन फाइनल एडिट में लगभग 14 मिनट के सींस कट कर दिए गए हैं। फिल्म में इतने कट्स क्यों लगाने के सुझाव दिए गए, इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल बयान या टिप्पणी सामने नहीं आई है।

एडवांस बुकिंग में दिखा जलवा

कट्स की खबरों के बावजूद फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कुबेर ने पहले ही 2,000 से ज्यादा एडवांस टिकटें बेच डाली हैं, जिससे फिल्म ने अभी तक लगभग 30 लाख रुपए की कमाई कर ली है। अभी भी फिल्म की रिलीज के पहले एडवांस बुकिंग के जरिए कमाई जारी है।  

फिल्म शूटिंग को लेकर क्या बोले धनुष? 

फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्टर धनुष ने कहा,  "लोग सोचते हैं कि मुझे बहुत रिसर्च करनी पड़ी, लेकिन सच्चाई यह है कि मुझे बस अपने डायरेक्टर शेखर कम्मुला का फॉलो करना था। उन्होंने मेरी जर्नी को आसान बना दिया।" धनुष ने आगे बात करते हुए बताया कि फिल्म की शूटिंग डंपयार्ड और कचरा ट्रकों में हुई है, जो उनके लिए एक बिल्कुल नया एक्सपीरियंस था। यह रोल अब तक निभाए गए सभी रोल्स से अलग रहा और उन्होंने इसे ‘दिल के बहुत करीब’ बताया। यह भी पढ़ें:  निगेटिव रोल ही क्यों चुनते हैं अर्जुन रामपाल, जानें क्या बोले Rana Naidu 2 एक्टर?

फिल्म 'कुबेर' की स्टारकास्ट

फिल्म 'कुबेर' में धनुष के साथ नागार्जुन, रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ, दलीप ताहिल और सयाजी शिंदे लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही इसे सुनील नारंग द्वारा श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और अमिगोस क्रिएशंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। इसके म्यूजिक को देवी श्री प्रसाद ने क्रिएट किया है। यह भी पढ़ें: क्रिकेट छोड़ एक्टिंग में उतरा ये सितारा कौन? एक बुरी आदत से बर्बाद हो गया था फिल्मी करियर!

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.