Yuzvendra Chahal Video: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा अलग होने जा रहे हैं। आज फैमिली कोर्ट में धनश्री और युजवेंद्र के तलाक मामले पर सुनवाई है, कल बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाने के आदेश दिए थे। शादी के 5 साल बाद धनश्री और चहल की राहें हमेशा के लिए अलग होने जा रही हैं और इस बीच क्रिकेटर कोर्ट पहुंच गए हैं, जहां से उनका एक वीडियो भी सामने आया है। चहल अपने चेहरे को छुपाकर अपने वकीलों के साथ अदालत के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कोर्ट पहुंचे युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल एक जाने माने क्रिकेटर हैं और फिलहाल वो कोरियोग्राफर धनश्री से तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच क्रिकेटर अपने चेहरे पर मास्क लगाकर तलाक की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने अपने फेस को पूरी तरह से कवर किया हुआ था। हुडी की कैप और फेस पर मास्क लगाए चहल कोर्ट पहुंचे और इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी को पूरी तरह से इग्नोर किया। क्रिकेटर के साथ उनके वकील भी चलते दिखाई दे रहे हैं, उनमें से एक पैपराजी को भी हाथ दिखाकर फोटो लेने से मना करता दिखाई दे रहा है।
मास्क लगाकर आईं धनश्री वर्मा
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बाद धनश्री वर्मा भी फेस पर मास्क लगाकर कोर्ट के अंदर जाते हुए वीडियो सामने आया है। इस दौरान धनश्री वर्मा ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट और ब्लू जींस पहन रखी है और फेस पर मास्क और काला चश्मा आंखों पर लगा रखा है। युजवेंद्र और धनश्री दोनों ही फैमिली कोर्ट पहुंच गए हैं और दोनों ही इस दौरान चेहरा छुपाया हुआ था। धनश्री वर्मा के साथ एक महिला उनका हाथ पकड़े चलती दिख रही हैं और आगे वकील चल रहे हैं।
आज अदालत में क्या हो रहा है?
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को चहल और धनश्री की सहमति से तलाक की याचिका को फास्ट ट्रैक पर डाल दिया और अनिवार्य छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि को माफ कर दिया। ऐसे में न्यायमूर्ति माधव जामदार ने शहर की बांद्रा पारिवारिक अदालत को दंपत्ति की तलाक याचिका पर 20 मार्च तक फैसला करने का निर्देश दिया, क्योंकि क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कारण 21 मार्च के बाद उपलब्ध नहीं होंगे।
चहल से धनश्री को कितनी एलिमिनी मिलेगी?
बीते दिन ही यह खबर भी सामने आई थी कि युजवेंद्र चहल कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये देने के लिए राजी हो गए हैं। बुधवार को बार एंड बेंच ने बताया कि सहमति की शर्त के अनुसार, चहल वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये का एलिमिनी देने के लिए सहमत हो गए हैं। इसमें से 2.37 करोड़ रुपये कोरियोग्राफर को पहले ही दिए जा चुके हैं।
As per @barandbench, Yuzvendra Chahal will pay ₹4.75 crore in alimony to Dhanashree Verma, with ₹2.37 crore already paid.#yuzvendrachahal #chahal #dhanashreeverma #Divorce https://t.co/0kcpuIxXLb pic.twitter.com/DiNF3gtG2q
— Everyday Pursuits (@evrydaypursuit) March 19, 2025
यह भी पढ़ें: खत्म नहीं हुई ‘बदनाम’ सीरीज! भोपा स्वामी ने ‘आश्रम 4’ पर दिया बड़ा हिंट