Dhadak 2: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की लेटेस्ट रोमांटिक थ्रिलर मूवी सिनेमाघरों में छा चुकी है। मूवी को ऑडियंस से मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं। साल 2018 में आई ‘धड़क’ मूवी के इस सीक्वल में थ्रिल से लेकर सस्पेंस तक आपको भरपूर देखने को मिलेंगे। वहीं सिद्धांत और तृप्ति के साथ-साथ मूवी के पांच ऐसे किरदार हैं जिन्होंने लीड एक्टर्स को भी कड़ी टक्कर दी है। इन सितारों के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं। इन सितारों को आप कई बड़ी फिल्मों में पहले भी देख चुके हैं। चलिए आपको भी बताते हैं आखिर ये सितारे कौन हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत लिया।
यह भी पढ़ें: Son Of Sardaar 2 ने Dhadak 2 को दूसरे दिन भी चटाई धूल, जानें दोनों मूवीज ने कितनी की कमाई?
सौरभ सचदेवा
‘एनिमल’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम करने वाले सौरभ सचदेवा ने इस मूवी में शंकर का किरदार निभाया है। उनका किरदार नेगेटिव और काफी डार्क है। वहीं मूवी में भले ही उनके डायलॉग कम हों लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत लिया। सौरभ बॉलीवुड में बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर हैं। वो रियल लाइफ में एक एक्टिंग कोच हैं जो फिल्मी सितारों को एक्टिंग भी सिखाते हैं। राघव जुयाल को भी उन्होंने एक्टिंग सिखाई थी।
विपिन शर्मा
विपिन शर्मा ने मूवी में सिद्धांत चतुर्वेदी के पिता का किरदार निभाया है। मूवी में उनके किरदार ने पूरी लाइमलाइट लूट ली। मूवी में दिखाया है कि उन्हें नाच-गाना खूब पसंद होता है और समाज की परवाह किए बिना वो खुद के लिए आवाज उठाते हैं। विपिन कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें तारे जमीन पर, गैंग्स ऑफ वासेपुर, पान सिंह तोमर, स्पेशल 26, रांझणा जैसी कई फिल्में शामिल हैं। इसके साथ ही वो ‘पाताल लोक’ जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं।
साद बिलग्रामी
साद ने ‘धड़क 2’ में रॉनी का किरदार निभाया है, जो तृप्ति डिमरी के कजिन होते हैं। मूवी में उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया है जो काफी पसंद भी किया गया। साद इससे पहले इसी साल आई ‘पंचायत 3’ में भी दिखाई दिए थे। वहीं इसके साथ ही वो ‘खुदा हाफिज 2’ मूवी में भी दिखाई दे चुके हैं। साद ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। इसके बाद उन्होंने कई वेब सीरीज में काम किया।
जाकिर हुसैन
जाकिर हुसैन ने मूवी में प्रिंसिपल हैदर अंसारी का किरदार निभाया है। इस किरदार ने भी ऑडियंस के दिल में जगह बना ली। जाकिर बॉलीवुड में अपने कॉमिक रोल के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने राम गोपाल वर्मा की सरकार से ऑडियंस के बीच अपनी पहचान बनाई थी। इसके साथ ही जाकिर रोहित शेट्टी की ‘सिंघम रिटर्न्स’ में भी नजर आ चुके हैं।
प्रियांक तिवारी
प्रियांक तिवारी ने मूवी में शेखर का किरदार निभाया, जो काफी हिट हुआ। इस किरदार ने ऑडियंस की आंखों में आंसू ला दिए। प्रियांक ने एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया जो जातिवाद से लड़ते-लड़ते आत्महत्या कर लेता है। इससे पहले प्रियांक ‘मर्डर मुबारक’ और ‘भोला’ जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Dhadak 2 को लेकर ये क्या बोल गए अनुराग कश्यप? इन फिल्मों की तुलना