Deepika Padukone’s Oscar 2023: ऑस्कर से पहले दीपिका पादुकोण ने किया था ये काम, ट्रेनर ने किया खुलासा
Deepika Padukone's Oscar 2023 Look
Deepika Padukone's Oscar 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर 2023 में हॉलीवुड के कई अन्य सितारों के साथ शो को होस्ट किया। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर पूरे इंडिया के लिए यह बेहद की खुशी की बात है। हर तरफ लोग दीपिका पादुकोण की इस उपलब्धि के लिए बधाइयां दे रहे हैं। बॉलीवुड के कई स्टार्स ने उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बधाई भी दी।
और पढ़िए –Aamir Khan Birthday: खुद फिल्म के पोस्टर चिपका कर आमिर खान ने कमाई है शोहरत, ऐसी बीती है परफेक्शनिस्ट की लाइफ
दीपिका पादुकोण का रेड कॉर्पेट लुक (Deepika Padukone's Oscar 2023)
रेड कार्पेट पर दीपिका पादुकोण ने ब्लैक कलर का गाउन पहना हुआ था। इस बार उन्होंने जैसा देस वैसा भेस वाली कहावत को पूरा किया। वो भी किसी हॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही थीं। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने नेकलेस कैरी किया हुआ था। अपने लुक से उन्होंने सभी को इंप्रेस कर दिया। लोग हर तरफ उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं।
दीपिका पादुकोण की फिटनेस का राज (Deepika Padukone Fitness)
सोशल मीडिया पर हर तरफ दीपिका पादुकोण का लुक ही वायरल हो रहा है। लोग उनकी फिटनेस के भी कायल हो रहे हैं। हर किसी के जहन में बस एक ही सवाल है कि आखिरकार वह इतनी फिट कैसे दिखाई दे सकती हैं। अब उनकी फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला ने फैंस के इस सवाल से पर्दा उठा दिया है। दरअसल यास्मीन कराचीवाला ने वीडियो शेयर करके बताया कि ऑस्कर्स के लिए तैयार होने से ठीक पहले दीपिका ने कौन-सा वर्कआउट किया।
और पढ़िए –Geeta Basra: एक्टिंग नहीं बल्कि कुछ और ही था गीता बसरा का सपना, ऐसे रखा था इंडस्ट्री में कदम
फिटनेस कोच ने शेयर किया वीडियो (Yasmin Karachiwala)
यास्मीन कराचीवाला ने एक्ट्रेस की फिटनेस का राज खोलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। ट्रेनर ने बताया कि दीपिका ने ये वर्कआउट सुबह के 6:30 बजे किया। सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर ने दीपिका की खूबसूरती की तारीफ करते हुए लिखा कि इसके पीछे उनके जीन्स के अलावा उनका अनुशासन, समर्पण और प्रतिबद्धता है जो उन्हें एक संतुलित जीवनशैली को बनाए रखने में मदद करता है।
अभी पढ़ें - बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.