-विज्ञापन-

Aamir Khan Birthday: खुद फिल्म के पोस्टर चिपका कर आमिर खान ने कमाई है शोहरत, ऐसी बीती है परफेक्शनिस्ट की लाइफ

Aamir Khan Birthday: आज बॉलीवुड स्टार आमिर खान का बर्थडे है। सिर्फ उनके करीबी ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी आज उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

Aamir Khan Birthday: आज बॉलीवुड स्टार आमिर खान का बर्थडे है। सिर्फ उनके करीबी ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी आज उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले आमिर खान यूं ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं बने हैं उनकी यहां तक पहुंचने की जर्नी बेहद ही दिलचस्प है। आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक और लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले आमिर खान ने इस मुकाम को हासिल करने में दशक लगा दिए हैं। आइए आज आमिर खान स्पेशल में जानते हैं आपके हीरो की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-

पूरा फिल्मी है बैकग्राउंट

आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को हुआ था। उनके पिता का नाम ताहिर हुसैन और मां का नाम जीनत हुसैन था। बता दें कि आमिर खान एक फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं। आमिर खान के वालिद एक फिल्म निर्माता थे और उनके अंकल नासिर हुसैन भी फिल्मों में काम करते थे।

और पढ़िए –Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण के टैटू ने खींचा सबका ध्यान, जानिए क्या है इस टैटू का मीनिंग

सक्सेस पाने के लिए बेले हैं कई पापड़

हालांकि फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद आमिर खान ने सक्सेसफुल होने के लिए काफी पापड़ बेले हैं। सिर पर वालिद का हाथ होने के बावजूद उन्होंने कई ठोकरे खाई हैं। उनकी पहली सुपरहिट फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ की सफलता का स्वाद चखने के लिए उन्हें कई पापड़ बेलने पड़े हैं। खुद आमिर खान ने कई बार मंच पर इन बातों का जिक्र किया है।

पहली ही फिल्म ने बदल दी किस्मत

आमिर खान की पहली सुपरहिट फिल्म का बजट इतना कम था कि खुद फिल्म के हीरो ने इसके पोस्ट बस और ऑटो पर चिपकाए थे। उस दौरान आमिर को कोई नहीं जानता था ऐसे में वे खुद लोगों को जा-जा कर बताते थे कि वे इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं। हालांकि उनकी किस्मत पलटी और रातों रात वो इस फिल्म के हिट होने के साथ खुद भी हिट हो गए।

और पढ़िए –Nimrat Kaur Birthday: बॉलीवुड से पहले हॉलीवुड में एंट्री मार चुकी हैं निमरत कौर, ऐसे पहुंची थी मुंबई

एक्टिंग के अलावा करते हैं यह काम

उसके बाद आमिर को खुद अपनी पहचान कराने की जरूरत नहीं पड़ी और धीरे-धीरे उन्होंने इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट की पदवी हासिल कर ली। आज आमिर खान ने न सिर्फ एक्टिंग बल्कि, डायरेक्शन, प्रोडक्शन में भी अपना सिक्का जमा लिया है। इतना ही नहीं न जाने कितने ब्रांड के प्रमोशन के जरिए वह सालाना करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।

अभी पढ़ें – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Latest

Don't miss

Allergy Problem: धूल मिट्टी की एलर्जी से चाहिए छुटकारा ? घर में मौजूद ये सिरका है इसका हल

Allergy Problem: कई बार मौसम बदलने के साथ एलर्जी हो जाती है। इस वजह से बार-बार छींक आना, ज्यादा खांसी होना जैसी कई समस्या...

Krishna Mukerjee Honeymoon: कृष्णा मुखर्जी का हनीमून वीडियो वायरल, देख फैंस बोले ये आधी……..

Krishna Mukerjee Honeymoon Video: टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला से हाल ही में शादी की है। वहीं अब...

Kanya Puja Special Gifts: मां दुर्गा के नन्हें रूपों को Gift करें ये चीजें, दिल हो जाएगा बाग बाग

Kanya Puja Special Gifts: इन दिनों चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। इस दौरान भक्त मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here