Deepika Padukone on 8-hour Shifts Row: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर उठे विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं. अपनी इस मांग की वजह से दीपिका को संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' और नाग अश्विन की 'कल्कि 2' से बाहर कर दिया गया है. इसके बाद से ही दीपिका 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड को लेकर चर्चा में आ गई. अब दीपिका ने विवाद पर चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने बताया कि कैसे सालों से मेल सुपरस्टार ये शिफ्ट कर रहे हैं, लेकिन कभी कोई विवाद नहीं हुआ. चलिए आपको बताते हैं कि दीपिका पादुकोण ने इस मामले पर क्या कुछ कहा?
8 घंटे के शिफ्ट विवाद पर खुलकर की बात
दीपिका पादुकोण ने सीएनबीसी-टीवी 18 को दिए इंटरव्यू में 8 घंटे के शिफ्ट विवाद पर खुलकर बात की. दीपिका ने बताया कि कैसे उन्हें अपने इस फैसले और मांग की वजह से विवादों और विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं, दूसरी तरफ कुछ मेल सुपरस्टार सालों से 8 घंटे की शिफ्ट कर रहे हैं, लेकिन उनकी इस मांग पर कभी विवाद नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: ‘सास भी कभी बहू थी’ फेम एक्टर को जान का खतरा, गाजियाबाद के इस गैंग ने दी धमकी
यह दबाव डालने जैसा लग रहा है…
इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, 'एक महिला होने के नाते, अगर यह दबाव डालने जैसा लग रहा है या कुछ और भी है, मैं अभी नाम नहीं लेना चाहती और न ही इसे कोई बड़ा मुद्दा बनाना चाहती हूं. लेकिन ये बात किसी से छुपी नहीं है कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई मेल सुपरस्टार सालों से 8 घंटे की शिफ्ट में काम कर रहे हैं. इसके अलावा, ये सुपरस्टार सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक ही 8 घंटे काम करते हैं. वीकेंड पर ये स्टार्स काम भी नहीं करते हैं, लेकिन बात कभी सुर्खियों में नहीं आई.
यह भी पढ़ें: कौन थे Varinder Ghuman? जिन्होंने किया सलमान खान संग काम, अब अंतिम संस्कार में जुटा परिवार
आगे क्या बोलीं दीपिका?
दीपिका पादुकोण ने आगे कहा कि भले ही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ी इंडस्ट्री कहा जाता है, लेकिन उन लोगों ने कभी भी यहां पर एक इंडस्ट्री की तरह काम नहीं किया है. यह एक बहुत ही डिसऑर्गेनाइज्ड इंडस्ट्री है. दीपिका ने आगे कहा कि उनका मानना है कि अब समय आ गया है कि इंडस्ट्री के कामों में कोई नई व्यवस्था लाई जाए.