Thursday, 2 January, 2025

---विज्ञापन---

Ranveer Singh बने पापा, Deepika Padukone ने पूरी की इच्छा! खुद किया था रिवील बेटी चाहिए या बेटा?

Ranveer Singh Old Video Viral: दीपिका पादुकोण मां बन गई हैं और एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है। इसी के साथ एक्टर रणवीर सिंह की सालों पुरानी मुराद पुरी हो गई हैं।

Deepika-Ranveer
Deepika-Ranveer

Ranveer Singh Old Video Viral: बॉलीवुड के पावर कपल के घर नए मेहमान का आगमन हुआ है, गणेश चतुर्थी के अगले ही दिन दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर लक्ष्मी आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर को अपनी पहली संतान के तौर पर बेटी को जन्म दिया है। फिलहाल, दीपिका और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की तरफ से अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है और मगर इस बीच रणवीर सिंह का एक पुराना क्लिप सामने आया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि उन्हें बेटी-बेटा में से कौन चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बच्चे के नाम को लेकर भी खुलासा किया था।

रणवीर सिंह का वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जो साल 2022 में आई उनकी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ के प्रमोशन के दौरान का है, जब एक्टर ने बताया था कि उनके बेटा चाहिए या बेटी?

कौन चाहिए बेटी और बेटा ?

रणवीर सिंह ने इस सवाल के जवाब में कहा, जैसे एक डायलॉग है ट्रेलर में ‘ मंदिर जाते हैं, तो   पूछते हैं क्या लड्डू चाहिए या शीरा। जो भी मिलता है, आप उसे पूरी श्रद्धा के साथ लेते हैं क्योंकि यह प्रसाद होता है। तो ऊपरवाला चाहेगा वैसे ही होगा मेरी निजी जिंदगी में।’

क्या रखेंगे बेबी का नाम !

गौरतलब है कि रणवीर सिंह ने अपने शो ‘द बिग पिक्चर’ के एक एपिसोड में खुलासा किया था कि वो अपने होने वाले बच्चे के नामों की लिस्ट बना रहे हैं। इस दौरान एक्टर ने अपने सामने बैठे शौर्यवीर  नाम के कंटेस्टेंट से कहा था कि मैं अपने बेबी के लिए नाम शॉटलिस्ट कर रहा हूं और आप माइंड नहीं करेंगे तो मैं ले लू आपसे, शौर्यवीर सिंह? मगर अब लगता है कि बेटी के जन्म के बाद रणवीर इस नाम का तो इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

क्या थी रणवीर सिंह की ख्वाहिश? 

भले ही रणवीर सिंह (Ranveer Singh Old Video Viral) ने इंटरव्यू में कहा था कि भगवान जो उन्हें देंगे वो उससे उनका प्रसाद समझ लेंगे। मगर कई मौकों पर रणवीर सिंह खुद बोल चुके हैं कि वो हमेशा से ही दीपिका पादुकोण जैसी एक क्यूट-सी बेटी चाहते हैं। रणवीर को कई शोज में यह बात बोलते देखा गया है कि वो एक बेटी चाहते हैं, वो भी बिल्कुल दीपिका जैसी क्यूट। अब लगता है कि दीपिका ने पति रणवीर की इस इच्छा को पूरा कर दिया है।

यह भी पढ़ें:मां बनीं Deepika Padukone, घर आई लक्ष्मी, पूरी हुई Ranveer Singh की मुराद!

First published on: Sep 08, 2024 01:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.