Deepika Padukone and Ranbir Kapoor Hug: दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की ऑन स्क्रीन जोड़ी को फैंस काफी पसंद किया करते थे. दोनों ने फिल्मों में साथ काम करने के बाद रियल लाइफ में भी एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. उनकी जोड़ी के लाखों लोग दीवाने थे. हालांकि, उनका ये रिश्ता रिलेशनशिप के करीब दो साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया. जिससे उनके फैंस को भी बड़ा झटका लगा था. इतने सालों पहले अलग होने के बावजूद उनका रिश्ता आज भी खूब सुर्खियां बटोरता है. दर्शक आज भी उनकी साथ में एक झलक देखने को बरकरार रहते हैं. अब हाल ही में दोनों एक्स लवर्स एक साथ नजर आए.
साथ दिखे रणबीर- दीपिका
एक बार फिर रणबीर और दीपिका का नाम सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. दोनों एक दूसरे को गले लगाते दिखे. जिसके बाद से उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो में दीपिका और रणबीर दोनों की कैजुअल लुक में नजर आए. दीपिका ने ग्रे कलर का कॉर्डसेट और ब्लैक कलर के सनग्लासेस पहने हुए है. वहीं रणबीर ने ऑल ब्लैक ऑउटफिट पहना हुआ है.
‘ये जवानी है दीवानी’ का सीक्वल?
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का रिश्ता साल 2007 में आई फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ के दौरान शुरू हुआ था. दोनों का रिश्ता खूब चर्चा में रहा, लेकिन कुछ वक़्त बाद साल 2009 में इनका ब्रेकअप हो गया. ऑफ स्क्रीन भले ही इनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला लेकिन ऑफ स्क्रीन इनकी जोड़ी आज भी सुपरहिट मानी जाती है. ब्रेकअप के बाद दोनों ने साल 2013 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ और 2015 में फिल्म ‘तमाशा’ में काम किया था.इस रीयूनियन के बाद कुछ लोग ये अंदाजा भी लगा रहे हैं कि शायद फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ का सीक्वल आने वाला है.