TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

सेलिब्रिटी कपल की तलाक की खबर पर ब्रेक, पति की ‘चीटिंग’ से एक्ट्रेस को नहीं ऐतराज!

Danny Jones and Georgia Horsley: सेलिब्रिटी कपल के बीच अब तलाक नहीं हो रहा है। दोनों ने आपस में बातचीत करके सब क्लीयर कर लिया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Danny Jones and Georgia Horsley: हॉलीवुड के फेमस सेलिब्रिटी कपल डैनी जोन्स और जॉर्जिया हॉर्स्ले की तलाक की खबरें जोरों-शोरों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। डैनी और उनकी को-एक्ट्रेस मौरा हिगिंस के बीच हुए लिपलॉक के बाद से ये खबरें तेजी से फैल रही थी कि डैनी और उनकी पत्नी जॉर्जिया तलाक लेने वाले हैं। हालांकि कपल ने इस पर कभी बात ही नहीं की। अब कपल साथ दिखे हैं जिससे उनकी तलाक की खबरों पर भी ब्रेक लग गया है। वहीं कपल के करीबी दोस्त ने भी उनके रिश्ते पर बात की है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है? यह भी पढ़ें: कौन हैं Suryavansham की ‘IAS अफसर’? निधन के 22 साल बाद फिर सुर्खियों में छाईं

लिपलॉक की फोटो हुई थी वायरल

दरअसल हाल ही में एक्टर डैनी जोन्स और उनकी को-एक्ट्रेस मौरा हिगिंस की लिपलॉक करते हुए फोटो वायरल हुई थी। ये फोटो ब्रिट्स की थी। जिसके बाद कपल के अलग होने की खबरें भी सामने आ रही थी। अब हाल ही में डैनी और उनकी वाइफ को लंदन के रिचमंड में कॉफी पीते हुए साथ देखा गया।

कपल ने साथ रहने का किया फैसला

वहीं द सन की रिपोर्ट के अनुसार कपल के करीबी दोस्त ने खुलासा किया है कि कपल ने इस घटना के बाद साथ रहने का फैसला किया है। दोनों इस कांड को भूलकर लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं। दोनों साल 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे। करीबी दोस्त ने आगे बताया, 'डैनी और जॉर्जिया ने विवाद पर बात एक-दूसरे से बात करके सब सॉल्व कर लिया है। साथ ही जॉर्जिया को अब उस घटना से कोई ऐतराज नहीं है।'

इवेंट में साथ नजर आए थे डैनी और मौरा

द सन की रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते ब्रिट अवार्ड्स में डैनी और मौरा एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते दिखाई दिए थे। वहीं दोनों के बीच किस हो गई थी। वहीं इसके बाद दोनों सुबह तीन बजे के बाद इवेंट से बाहर चले गए थे। यह भी पढ़ें: नहीं थम रही Ekta Kapoor-Ram Kapoor की कोल्ड वॉर, टीवी डायरेक्टर ने एक्टर पर फिर कसा तंज

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.