Danielle Johnson: यूएस की मशहूर इंफ्लूएंसर ने सूर्यग्रहण के डर से अपना बसा-बसाया घर उजाड़ डाला। एस्ट्रोलॉजी इंफ्लूएंसर डेनिएल जॉनसन ने 8 अप्रैल को एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है और उसके बाद खुद को मौत के गले लगा लिया। सूर्यग्रहण के डेनिएल इतना ज्यादा डर गई थीं कि उन्होंने सबसे पहले अपने लिव-इन पार्टनर को चाकू मारा। इतना ही नहीं उसके बाद इंफ्लूएंसर ने अपनी दोनों बेटियों को चलती कार से धक्का दे दिया और फिर खुद कार को लेकर तेज रफ्तार में पेड़ से जा भिड़ीं।
इंफ्लूएंसर बनी कातिल
एस्ट्रोलॉजी इंफ्लूएंसर डेनिएल जॉनसन सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इतना ज्यादा डर गई थीं कि उन्होंने इसकी वजह से अपने पार्टनर की चाकू मारकर हत्या कर दी। उसके बाद वो अपनी 9 साल की बेटी और 8 महीने के बेटी को साथ लेकर कार में घर से निकल गईं। उसके बाद उसने उन दोनों को चलती कार से बाहर फेंक दिया था, जिसमें छोटी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि बड़ी बेटी की जान बच गई है।
मौत को लगाया गले
लिव-इन पार्टनर को मारने और दोनों बेटियों को फेंकने के बाद इंफ्लूएंसर ने अपनी भी जान ले ली। बताया जा रहा है कि बेटियों को कार से धक्का देने के करीब 30 मिनट के बाद डेनिएल जॉनसन ने एक कार एक्सीडेंट में खुद को मौत के घाट उतार दिया। वो अपनी कार को लेकर तेज रफ्तार में पेड़ से जा टकराई थीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इंफ्लूएंसर का आखिरी पोस्ट
लॉस एंजिल्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एस्ट्रोलॉजी इंफ्लूएंसर डेनिएल जॉनसन ने 4 अप्रैल को सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सूर्य ग्रहण के खौफनाक परिणामों को लेकर चिंता जताई थी, इसके साथ ही उन्होंने इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया था। ट्वीट में लिखा, ‘अपनी सुरक्षा करें और अपने दिल को संभालकर रखें।’
WAKE UP WAKE UP THE APOCALYPSE IS HERE. EVERYONE WHO HAS EARS LISTEN. YOUR TIME TO CHOOSE WHAT YOU BELIEVE IS NOW. IF YOU BELIEVE A NEW WORLD IS POSSIBLE FOR THE PEOPLE RT NOW.
THERE IS POWER IN CHOICE. THERE IS POWER IN CHOICE!!!! REPOST TO MAKE THE CHOICE FOR THE COLLECTIVE pic.twitter.com/NMyuLkBj5l
— Ayoka (@MysticxLipstick) April 5, 2024
यह भी पढ़ें: ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्ट्रेस हॉस्पिटल में ए़डमिट, फोटो शेयर कर Anjum Fakih ने दिया हेल्थ अपडेट