Dalljiet Kaur FIR: टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर की दूसरी शादी उनके लिए मुसीबत बन गई है। एक तरफ पति उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कर रहा है, तो दूसरी तरफ जाने-माने इन्फ्लुएंसर ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। एक तरफ एक्ट्रेस के NRI पति निखिल पटेल ने उन्हें धमकी दी है कि अगर वो अपनी गैरकानूनी हरकतें बंद नहीं करती हैं, तो वो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे।
इन्फ्लुएंसर ने कराई FIR
इस बीच अब फेमस इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी (Faizan Ansari) ने दलजीत पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। दलजीत कौर पर फैजान अंसारी ने आरोप लगाया है कि पब्लिसिटी हासिल करने के लिए पति के साथ मिलकर ये ड्रामा कर रही हैं। इन्फ्लुएंसर ने मीडिया के सामने दलजीत कौर जमकर लताड़ भी लगाई है। उन्होंने तो एक्ट्रेस के सारे दावों को ही फर्जी करार दिया है और कहा कि दोनों पति-पत्नी प्लानिंग बनाकर दुनिया को पागल बना रहे हैं।
यह भी पढे़ं: ओटीटी की 5 बोल्ड वेब सीरीज, जिनमें इंटीमेट सीन देख हो जाएंगे शर्म से पानी-पानी