Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Critics Choice Awards 2024 में ओपेनहाइमर-बार्बी में किसने मारी बाजी? यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

Critics Choice Awards 2024 Winners List: 29वें क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स की लिस्ट सामने आ गई है और ओपेनहाइमर को 8 अवॉर्ड मिले।

critics choice award winners
critics choice award winners

Critics Choice Awards 2024 Winners List: हॉलीवुड के पॉपुलर अवॉर्ड्स में क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स का नाम भी शुमार है। 29वें क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2024 (Critics Choice Awards 2024) का समापन हो गया है और इसके विनर की पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है। हालांकि इंडिया में इसकी स्ट्रीमिंग 16 जनवरी की सुबह होगा। साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ओपेनहाइमर (Oppenheimer) ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भी इस फिल्म के नाम का डंका बजा था। वहीं, अब क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड की रात के सबसे बड़े विनर के तौर पर ओपेनहाइमर की उभरी है।

ओपेनहाइमर को मिले इतने अवॉर्ड (Critics Choice Awards 2024 Winners List)

क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2024 (Critics Choice Awards 2024) के विनर्स की लिस्ट के बारे में बात करें तो हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर (Oppenheimer) का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। ओपेनहाइमर ने क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स 2024 में 8 अवॉर्ड जीते हैं। बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) को मिला है। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए ओपेनहाइमर फेम एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर और डेविन जॉय रैंडोल्फ को द होल्डओवर्स बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।

बार्बी ने जीते 6 अवॉर्ड(Critics Choice Awards 2024)

क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2024 (Critics Choice Awards 2024) की शाम बेस्ट एक्टर अवॉर्ड हॉलीवुड एक्टर पॉल जियामाटी (Paul Giamatti) ने जीता है। उन्हें फिल्म द होल्डओवर्स (The Holdovers) के लिए अवॉर्ड मिला है और पुअर थिंग्स ( Poor Things) के लिए एम्मा स्टोन (Emma Stone) ने क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड हासिल किया है। इसके अलावा साल 2023 की दूसरी सबसे चर्चित फिल्म बार्बी ने क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2024 में 6 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।

जानिए किसे मिला किस कैटेगिरी में अवॉर्ड

बेस्ट यंग एक्टर-एक्ट्रेस:डोमिनिक सेसा, द होल्डओवर्स

बेस्ट एक्टिंग इनस्मबल: ओपेनहाइमर

बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले: कॉर्ड जेफरसन, अमेरिकन फिक्शन

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले: ग्रेटा गेरविग और नूह बाउम्बाच, बार्बी

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: होयटे वान होयटेमा, ओपेनहाइमर

सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिज़ाइन: सारा ग्रीनवुड, केटी स्पेंसर, बार्बी

बेस्ट एडिटिंग: जेनिफर लेम, ओपेनहाइमर

बेस्ट हेयर और मेकअप: बार्बी

बेस्ट कॉमेडी-बार्बी

First published on: Jan 15, 2024 10:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.