Crazxy Review: रेप्यूटेशन और रिश्तों में उलझे ‘अभिमन्यु’, जानें कैसी है Sohum Shah की नई थ्रिलर फिल्म?
Crazxy Movie Review: 'तुम्बाड' फेम एक्टर सोहम शाह ने अपनी नई फिल्म 'क्रेजी' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की है। इसकी कहानी आपको सामाजिक इज्जत और रिश्तों में उलझा देगी। मूवी का पहला रिव्यू सामने आ गया है। वहीं आप भी इस मूवी को देखने से पहले एक बार जरूर इस मूवी रिव्यू को पढ़ लें। इस फिल्म की कहानी को गिरीश कोहली ने लिखा है। वहीं उन्होंने ने ही मूवी का डायरेक्शन भी किया। आइए आपको भी बताते हैं मूवी की कहानी क्या है?
यह भी पढ़ें: Dabba Cartel Review: घर से ड्रग सिंडिकेट तक का सफर, जानें कैसी है थ्रिल और ड्रामा से भरपूर सीरीज की कहानी
मूवी की कहानी
फिल्म की कहानी गुरुग्राम से शुरू होती है। फिल्म के पहले सीन में डॉ. अभिमन्यु सूद का किरदार निभाने वाले सोहम शाह 5 करोड़ रुपये से भरा बैग लेकर अस्पताल जा रहे हैं। ये रकम कोर्ट के बाहर हुए केस सेटलमेंट की है। ये उन्हें एक गलत सर्जरी के कारण चुकानी पड़ रही है, जिससे एक बच्चे की मौत हो गई थी। वहीं इसी बीच रास्ते में उन्हें एक कॉल आता है, जिससे पता चलता है कि उनकी खुद की बेटी का किडनैप हो गया है।
पहले तो अभिमन्यु को ये एक मजाक लगता है लेकिन जब वो अपनी एक्स वाइफ करते हैं तो उन्हें पता चलता है कि ये सब सच है। वहीं उनकी बेटी को जन्म से ही डाउन सिंड्रोम होता है और एक सफल सर्जन होने के बावजूद भी अभिमन्यु ने कभी अपनी बेटी की जिम्मेदारी नहीं ली। अब इस पर सवाल उठता है कि क्या अभिमन्यु अपनी सालों की इमेज बचाएंगे या फिर अपनी बेटी को। इसे जानने के लिए आपको फिल्म को देखना होगा।
डायरेक्शन
फिल्म का कॉन्सेप्ट क्रेजी है। वहीं गिरीश कोहली ने भी इसके निर्देशन में अनोखा प्रयास किया है। कहानी थोड़ी अलग है लेकिन 1 घंटे 40 मिनट तक एक ही चेहरा देखकर आप भी बोर हो जाएंगे। वहीं स्क्रिप्ट की बात करें तो वो काफी कमजोर है लेकिन इसका निर्देशन अच्छा है।
मूवी के गाने
फिल्म में पीयूष मिश्रा, शिल्पा शुक्ला और टीनू आनंद जैसे शानदार कलाकारों की आवाज भी सुनाई देती है। लेकिन अगर सोहम शाह के साथ उनकी झलक भी देखने को मिलती तो मूवी में मजा आ जाता। फिल्म के गाने भी ज्यादा अच्छे नहीं हैं। अमिताभ बच्चन की फिल्म 'इंकलाब' मूवी का गाना 'अभिमन्यु चक्रव्यूह में फंस गया है तू' मूवी में बार-बार सुनाई देता है।
एक्टिंग
फिल्म में सिर्फ एक ही कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आया। वो और कोई नहीं बल्कि सोहम शाह खुद हैं। उन्होंने अपने किरदार को शानदार तरीके से निभाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो पिता का इमोशनल एंगल नहीं दिखा पाए।
फाइनल वर्डिक्ट
मूवी की कहानी काफी अलग है, लेकिन ये दर्शकों को एंटरटेन करने में कमजोर साबित होती नजर आई। अगर आप एक्सपेरिमेंटल सिनेमा को देखने के शौकीन हैं तो आप इसे एक बार जरूर देख सकते हैं। यूनिक कॉन्सेप्ट के लिए इस मूवी को 1 स्टार रेटिंग मिलती है।
यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh के बाद Karan Aujla का इंटरनेशनल कोलैब, Disha Patani ने भी जीता दिल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.