Friday, 12 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘इतनी अक्षय कुमार की सैलरी है…’,100 करोड़ की OTT डील ठुकराने पर कॉमेडियन ने उड़ाया आमिर खान का मजाक

Comedian Sapan Verma roasted Aamir Khan: आमिर खान ने फिल्म 'सितारे जमीन पर' के लिए 100 करोड़ की ओटीटी डील को ठुकरा दिया था, जिसका अब कॉमेडियन सपन वर्मा ने मजाक उड़ाया है.

Comedian Sapan Verma roasted Aamir Khan
सपन वर्मा ने उड़ाया आमिर खान का मजाक (photo source- youtube, instagram)

Comedian Sapan Verma roasted Aamir Khan: आमिर खान,अदिति राव हैदरी और मलाइका अरोड़ा जैसे कई कलाकरों ने ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ अटेंड किया था जो पिछले महीने अगस्त में हुआ था. कॉमेडियन सपन वर्मा ने इस अवार्ड शो को होस्ट किया था. अब उन्होंने इस इवेंट का अपना ओपनिंग मोनोलॉग वीडियो शेयर किया है, जहां वो आमिर खान पर उनकी फिल्म को लेकर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं उन्होंने आमिर के लिए क्या कहा?  

कॉमेडियन सपन वर्मा मजाकिया अंदाज में उनकी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर आमिर खान को रोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, आमिर खान ने ‘सितारे जमीन पर’ की 100 करोड़ की ओटीटी डील को ठुकरा दिया था. इसके बाद इसे यूट्यूब पर रिलीज करने का ऐलान किया था. इस फिल्म की रिलीज के दौरान एक्टर ने करीब 450 इंटरव्यूज भी दिए थे. अब इन्हीं सब चीजों को लेकर सपन वर्मा ने उन्हें रोस्ट किया है.

सपन वीडियो में कहते हैं, ‘आमिर खान ने इस साल अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के प्रमोशन के लिए करीब 450 इंटरव्यू दिए. सर, आपने इतना प्रमोशन किया कि एक पॉइंट के बाद तो मुझे सच में चिंता होने लगी थी. अगर कोई मेरी डोरबेल बजाता था, तो मुझे लगा आप खुद फिल्म देखने के लिए बुलाने आ गए हैं.’

ये भी पढ़ें:-Aabeer Gulaal इंडिया में रिलीज को तैयार, फवाद खान की फिल्म इस दिन थिएटरों में देगी दस्तक

आमिर ने ठुकराया प्राइम वीडियो का ऑफर

इसके साथ ही, ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज के बीच आमिर खान ने फिल्म को ओटीटी के बजाय यू्ट्यूब पर रिलीज करने का ऐलान किया था. इस फिल्म के ओटीटी राइट्स के लिए प्राइम वीडियो की तरफ से 120 करोड़ रुपए ऑफर हुए थे. लेकिन अभिनेता ने इस ऑफर को रिजेक्ट करते हुए यूट्यूब प्लेटफार्म को चुना. जहां यूजर 100 रुपये में फिल्म को देख सकते हैं. इस बात पर सपन बड़े मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ‘आमिर सर आपने इस आइकोनिक मूव से तो इतिहास ही रच दिया. आपने अपनी फिल्म यूट्यूब पर रिलीज कर दी। मैंने सुना है कि इसके लिए आपने ओटीटी प्लेटफार्म के 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया. 100 करोड़ रुपए इसका मतलब आप समझ रहे हो, अक्षय कुमार की एक महीने की सैलरी.’

‘सितारे जमीन पर’

आर.एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ इसी साल जून में रिलीज हुई थी। ये एक स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसमें आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आई थीं। सैकनिल्क के अनुसार, 122 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 200 करोड़ रहा था. दर्शकों ने आमिर खान की परफॉर्मेंस और फिल्म की कहानी दोनों को सराहा था।

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19: रो पड़े अमाल मलिक, क्यों मांगनी पड़ी नेहल चुडासमा से माफी? 

First published on: Sep 12, 2025 05:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.