Monday, 24 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

’90 Day Fiance’ के स्टार Chuck Potthast का निधन, कैंसर से हारी जिंदगी की जंग

Chuck Potthast: हॉलीवुड के फेमस एक्टर चक पोथास्ट का निधन हो गया है. चक पोथास्ट पिछले 5 साल से ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे.

Chuck Potthast
Chuck Potthast

Chuck Potthast: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां फेमस एक्टर चक पोथास्ट (Chuck Potthast) का निधन हो गया है. हिट फिल्म ’90 डे फियान्से’ के स्टार चक पोथास्ट पिछले 5 साल से ब्रेन कैंसर के साथ जिंदगी की जंग लड़ रहे थे, लेकिन आखिर में वो ये जंग हार गए. उन्होंने महज 64 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर चक पोथास्ट के अचानक निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. उनके निधन की जानकारी उनके बेटे लिब्बी ने दी है.

लिब्बी का पोस्ट

’90 डे फियान्से’ के स्टार एलिजाबेथ ‘लिब्बी’ कैस्ट्रावेट ने चक पोथास्ट के निधन की जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने चक पोथास्ट के साथ अपनी कुछ तस्वीरे शेयर की. जिसमें चक पोथास्ट ‘लिब्बी’ और उनकी फैमिली के साथ एंजॉय करते और हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. खबरों के अनुसार, निधन के समय चक पोथास्ट के आस-पास उनके परिवार के लोग मौजूद थे.

चक पोथास्ट के निधन की जानकारी

लिब्बी ने पोस्ट में चक पोथास्ट को श्रद्धाजंलि देते हुए एक भावुक कैप्शन दिया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘दो हफ्ते पहले हमारे परिवार में एक दुखद घटना घटी, जिसने हमें पूरी तरह से तोड़ दिया है. मेरे प्यारे, स्नेही और देखभाल करने वाले पिताजी स्वर्ग चले गए. हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके बिना हम अपनी जिंदगी कैसे जीएं और आगे कैसे बढ़ें. कृपया इस बेहद मुश्किल समय में हमारी निजता का सम्मान करें.’

चक पोथास्ट का आखिरी पोस्ट

चक पोथास्ट की आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने अपने खूबसूरत फैमिली मोमेंट की कई तस्वीरें शेयर की थीं. उनका ये आखिरी पोस्ट 3 अक्टूबर को शेयर किया गया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘परिवार के साथ बॉटिंग.’ उनके निधन की खबर सुनने के बाद से सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

First published on: Nov 24, 2025 12:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.