Remo D Souza: कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। रेमो अपने खिलाफ चल रहे धोखाधड़ी का केस निरस्त करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। इस मामले में कोर्ट ने मुकदमें पर रोक लगाने पर मना कर दिया है और कहा है कि अहले महीने इस मामले में सुनवाई करेंगे।
किस मामले में फंसे थे रेमो डिसूजा?
साल 2016 में रेमो डिसूजा पर फिल्म ‘अमर मस्ट डाई’ में गाजियाबाद के सतेंद्र त्यागी ने 5 करोड़ रुपए लेने का और वादे के मुताबिक डबल पैसे वापस न करने के आरोप में केस दर्ज कराया था। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2013 में त्यागी ने रेमो को फिल्म बनाने के लिए पैसे दिए थे। जिस फिल्म के लिए त्यागी ने पैसे दिए थे वो फिल्म बनी ही नहीं। पुलिस इस मामले में जांच पूरी कर रेमो के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। वहीं इलाहाबाद हाई कोर्ट पहले ही केस रद्द करने से मना कर चुकी है।
कोर्ट ने खारिज की याचिका
रेमो डिसूजा अपने मामले को लेकर कोर्ट में पहुंचे थे। इसपर रेमो के वकील ने साल 2020 के मामले को रद्द करने के लिए साल 2024 में सुप्रीम कोर्ट आने की वजह बताई। वकील ने बताया कि उनकी रिवीजन याचिका हाई कोर्ट में लंबित थी। इस पर बेंच ने कहा कि याचिकाकर्ता ने अपनी तरफ से समन को चुनौती देने में देरी नहीं की है। इसलिए वो इस मामले से जुड़े पक्षों को नोटिस जारी कर रहे हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Ranveer Singh-Deepika Padukone की अनदेखी तस्वीरें, एक्टर ने एनिवर्सरी पर शेयर कर लिखा खूबसूरत कैप्शन
रेमो डिसूजा वर्कफ्रंट
बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने कई फिल्मों में काम किया है। एबीसीडी और रेस 3 जैसी फेमस फिल्मों के उन्होंने डायरेक्ट किया है। कई डांस शोज में रेमो बतौर जज भी रहे हैं। डांस इंडिया डांस, झलक दिखला जा, डांस के सुपरस्टार्स, डांस प्लस और डीआईडी लिटिल मास्टर जैसे डांस शो शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: शराब पीते हैं Allu Arjun? दुकान से वाइन खरीदते हुए वायरल वीडियो पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी