Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

एक्सीडेंट ने बनाया अपाहिज, 3 साल अस्पताल में भर्ती; 23 सर्जरी के बाद रखा पैर, आज एक्शन स्टार बन कर रहे नाम

Chiyaan Vikram Inside Story: एक्टिंग की दुनिया में ऐसे बहुत से स्टार्स हैं जिनके साथ कुछ न कुछ ऐसी घटना हुई है जो दिल दहला देने वाली है, लेकिन एक ऐसे स्टार हैं जिन्होंने विपरीत स्थिति में भी हिम्मत रखी और आज एक्शन हीरो बन दिल जीत रहे हैं...

Chiyaan Vikram
इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम

Chiyaan Vikram Inside Story: आज हम एक ऐसे स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज के समय में टॉप मोस्ट सुपरस्टार हैं वो भी एक्शन के। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें डॉक्टरों ने कह दिया था कि वो कभी चल नहीं पाएंगे। जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण साल अस्पताल में गुजरे और बचपन कष्ट में। हम बात कर रहे हैं कि साउथ के सुपरस्टार चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) की जिनका एक भयानक एक्सीडेंट हो गया था। आइए आज हम उनके बारे में कुछ खास बातें जान लेते हैं।

बचपन में हुआ एक्सीडेंट

हर किसी की लाइफ में बचपन वो समय होता है जब उनकी लाइफ में सबसे ज्यादा सुकून होता है। लेकिन विक्रम की लाइफ में इन अच्छे पलों की जगह दुख ने ले ली थी। जी हां, छोटी सी उम्र में ही ही विक्रम का भयानक एक्सीडेंट हो गया था। हालत इतनी खराब हो गई थी कि उनके पैर में कई सारे फ्रैक्चर आए।

अभिनेता को 3 साल तक अस्पताल में रहना पड़ा। इस दौरान उनकी 23 सर्जरी हुई और डॉक्टरों ने ये कह दिया था कि शायद वो कभी चल नहीं पाएंगे।

यह भी पढ़ें: सेक्स वर्कर बनेंगी मशूहर स्टार? कर्जे में डूबी

कुछ कर दिखाने का था जुनून

लेकिन वो कहते हैं न कि अगर किसी के अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा और जुनून हो तो कोई उसे रोक नहीं सकता। ऐसा ही कुछ विक्रम के साथ हुआ। जब डॉक्टरों ने उनसे कहा कि वो अब कभी चल नहीं पाएंगे तो उन्होंने हिम्मत रखी और फिर से पूरी कोशिश कर चलने का प्रयास किया। आज के समय में वो इंडस्ट्री के टॉप के एक्शन हीरो बन गए हैं।

ऐसे की करियर की शुरुआत

अभिनेता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और वो इंडस्ट्री में छा गए। अभिनेता ने साल 1990 में एन कधल कनमणि के साथ शुरुआत की और फिर साल 1999 में सेतु के साथ मिलकर काम किया जिसने उन्हें हिट कर दिया। विक्रम ने साल 2000 से एक एक्शन स्टार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और अन्नियन, रावणन जैसी फिल्मों में अपना एक्शन रोल दिखाया।

अभिनेता की शानदार एक्टिंग का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि उनकी फिल्म पोन्नियिन सेलवन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

विक्रम की फीस और स्टारडम

अपनी जनरेशन के टॉप के स्टार विक्रम नियमित रूप से बड़ी फिल्मों में एक्टिंग करते हैं। पिछले साल की एक्शन थ्रिलर कोबरा के लिए, अभिनेता ने कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये चार्ज किए। ऐसे में अब एक्टर तमिल सिनेमा में सबसे अधिक कमाई करने वाले एक्टर बन गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अब जल्द ही आप उन्हें ‘थंगालान’ में देखने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: शोभिता धुलिपाला के घर जल्द बजेगी शहनाई

First published on: Aug 08, 2024 09:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.