Chhoriyan Chali Gaon: जी टीवी के रियलिटी शो छोरियां चली गांव के तीन एपिसोड टेलीकास्ट किए जा चुके हैं। टीवी की हसीनाएं शहर की लग्जरी लाइफ को छोड़कर गांव पहुंच चुकी हैं, जहां उन्हें हर घंटे एक नए चैलेंज को फेस करना पड़ रहा है। शो में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी पहुंची हैं। पहले दिन का टास्क उन्होंने काफी अच्छा परफॉर्म किया है लेकिन आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है। वह जिस घर में रह रही हैं, वहां आंटी काफी इमोशनल हो जाती हैं। आइए जानते हैं क्यों?
कृष्णा की तबीयत हुई खराब
बता दें कि छोरियां चली गांव के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कृष्णा श्रॉफ अपने नए घरवालों के सामने इमोशनल हो जाती हैं। वह बताती हैं कि उनका पेट खराब हो गया है और इसकी वजह से वह घर के काम नहीं कर पा रही हैं। गांव में रहना उनके लिए काफी मुश्किल होता जा रहा है। अपनी कंडीशन की वजह से कृष्णा उस खाने को भी नहीं खा पाती हैं, जिसे गांव में बनाया जाता है।
यह भी पढ़ें: Chhoriyan Chali Gaon: मुर्गियों को पकड़ने में खराब हुई हसीनाओं की हालत, मिली मजेदार सजा
घर की आंटी हुईं इमोशनल
दरअसल, कृष्णा गांव के जिस घर में रह रही हैं, वहां उनकी आंटी भुजिया सेव बनाती हैं। ये खाना सभी छोरियां खाती हैं लेकिन कृष्णा इसे नहीं खा पाती हैं। सुमुखी आंटी से कहती हैं कि कृष्णा ये नहीं खाएगी। ये सुनकर आंटी कसे लगता है कि शायद उनसे कुछ गलती हो गई और वह काफी इमोशनल हो जाती हैं। तभी कृष्णा उन्हें चुप कराते हुए गले से लगा लेती हैं। वह कहती हैं, ‘अरे आंटी आप रो मत… मैं यहां आकर बहुत खुश हूं।’
जी5 पर भी स्ट्रीम हो रहा शो
कृष्णा आगे कहती हैं, ‘आंटी दिल की बहुत अच्छी हैं। मैं नहीं चाहती कि उन्हें बुरा लगे। मैंने उनसे कहा कि ये उनकी वजह से नहीं हुआ है। मेरा स्ट्रिक्ट रूल है और अगर मैं उस पर टिक नहीं पाती तो मेरा दिमाग काफी खराब हो जाता है। मैं जैसा खाना खाती हूं वो बहुत अलग होता है। मुझे बहुत बुरा लगा कि वह मेरी वजह से रोईं।’ बता दें कि छोरियां चली गांव जी टीवी के अलावा जी5 पर भी स्ट्रीम हो रहा है।