Chhoriyan Chali Gaon से Isha Malviya का कटा पत्ता! क्या Bigg Boss बनी वजह?
Photo Credit- Instagram
Chhoriyan Chali Gaon: जी टीवी का अपकमिंग रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो पर नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। रणविजय सिंह इस शो को होस्ट करने जा रहे हैं। वहीं टीवी की मशहूर हसीनाएं इस शो का हिस्सा बनेंगी। पहले चर्चे थे कि ईशा मालविया भी इस शो का हिस्सा रहेंगी। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईशा मालवीय शो का हिस्सा नहीं होंगी। इसके पीछे की वजह बिग बॉस बताई जा रही है। आइए आपको भी बताते हैं ईशा मालविया शो से क्यों बाहर हो गई हैं? साथ ही ये भी बताते हैं शो की असली थीम क्या है?
यह भी पढ़ें: कौन हैं Yasser Desai? जिनके खिलाफ केस हुआ दर्ज; जानें आखिर क्या है पूरा मामला
गांव में होगी शूटिंग
शो में टीवी की हसीनाओं को गांव में जाकर रहना होगा और उन्हें वो सारे काम करने पड़ेंगे जो गांव की महिलाएं करती हैं। जैसे चूल्हे पर रोटी बनाना, कुए से पानी भरकर लाना, भारी-भरकम वजन उठाना और वो सभी काम जो गांव में होते हैं। वहीं बता दें इसकी शूटिंग भी मध्य प्रदेश के असली गांव में की जा रही है।
कब होगा प्रीमियर?
वहीं इनमें से जो भी हसीना अच्छे से शो में सभी काम करती नजर आएगी और आखिर तक शो में टिक पाएगी वो ही विनर बनेंगी। शो के कुछ प्रोमो भी सामने आ चुके हैं, जिसकी थीम ऑडियंस के लिए बिल्कुल नई है। अब इसे लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। इसका प्रीमियर जुलाई महीने के आखिर में हो सकता है।
ईशा मालवीय का क्यों कटा पत्ता?
वहीं अभी कुछ दिन पहले खबरें थी कि ईशा मालवीय भी शो का हिस्सा होंगी। लेकिन फिल्मी बीट की रिपोर्ट के अनुसार अब ईशा का नाम लिस्ट से बाहर हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स को बिग बॉस का कोई भी चेहरा अपने शो में नहीं लेना है। जिस वजह से ईशा शो से बाहर हो गई हैं। लेकिन अगर ऐसा होता है तो शो में फैंस तेजस्वी प्रकाश, पवित्रा पूनिया और नायरा बनर्जी को भी नहीं देख पाएंगे।
इन हसीनाओं के नाम लिस्ट में शामिल
बता दें इस शो को रणविजय सिंह देसी अंदाज में होस्ट कर रहे हैं। वहीं शो की कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम भी रिवील हो गए हैं। इनमें तेजस्वी प्रकाश, उर्फी जावेद की बहन डॉली जावेद, अनीता हसनंदानी, आमना शरीफ, पूजा गौर, नायरा बनर्जी, ऐश्वर्या खरे और पवित्रा पुनिया का नाम भी शामिल है। लेकिन अगर ईशा का नाम बिग बॉस में भाग लेने की वजह से हटा है तो तेजस्वी, नायरा और पवित्रा भी शो से बाहर हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Metro In Dino की कमाई में 5वें दिन भी गिरावट, Jurassic World Rebirth का कैसा हाल?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.