Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

Chhava Screening में क्यों नजर नहीं आईं Rashmika Mandanna? वजह हुई रिवील

Rashmika Absence In Chhava Screening: फिल्म छावा की स्क्रीनिंग में इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स ने शिरकत की। लेकिन इसकी लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस ग्रांड इवेंट में नहीं पहुंच पाईं। इससे जुड़े रहने का उन्होंने खास तरीका अपनाया।

Rashmika Absence In Chhava Screening: फिल्म छावा में लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इसकी स्क्रीनिंग के बड़े इवेंट में शामिल नहीं हो सकीं। फिल्म में उन्होंने महारानी येसुबाई का किरदार निभाया है। इसके पीछे एक जो मेन वजह है वह उनकी पैर की चोट रही। वह अभी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई हैं। हालांकि, उन्होंने फिल्म के प्रमोशन से दूरी नहीं बनाई और वर्चुअली टीम के साथ जुड़ी रहीं।

विक्की कौशल के साथ अनोखा अंदाज

प्रीमियर में न आ पाने के कारण रश्मिका ने उससे जुड़े रहने के लिए एक मजेदार तरीका अपनाया। उन्होंने खुद को विक्की कौशल के साथ रेड कार्पेट पर फोटोशॉप कर एक फोटो शेयर की। इस्टाग्रांम पर शेयर की गई इस फोटो पर उन्होंने एक मजेदार कैप्शन लिखा, "माफ करना महाराज, इस यादगार रात का हिस्सा नहीं बन सकी, लेकिन जैसा कि आप देख सकते हैं, आपकी सखी हमेशा अपने श्री के मन में रहती है।" एक्ट्रेस के इस अनोखे अंदाज को फैंस ने काफी पसंद कर रहे हैं।

महारानी येसुबाई की भूमिका निभाना एक चुनौती

रश्मिका ने छावा में महारानी येसुबाई का किरदार निभाया है। इस रोल को लेकर उन्होंने अपनी भावनाएं भी शेयर की। उन्होंने बताया कि यह उनके लिए एक बड़ा चांस था और इस किरदार को सही तरीके से निभाने के लिए उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की। खासतौर पर भाषा को सही ढंग से बोलने के लिए उन्होंने महीनों तक प्रैक्टिस किया और डबिंग के दौरान इसे पूरी तरह परफेक्ट करने की कोशिश की। यह भी पढे़ें:  Chhava Screening में कैटरीना संग दिखे विकी, जानें कौन सा सितारा किसके साथ आया

छावा की कहानी और स्टार कास्ट

फिल्म छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में नजर आएंगे। जो मराठा साम्राज्य की रक्षा के लिए मुगल शासक औरंगजेब से लोहा लेते हैं। लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय खन्ना, विनीत कुमार सिंह, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी भी लीड रोल में हैं। फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज गई है। इस फिल्म का धांसू बज बना हुआ है। रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करने की उम्मीद है। यह भी पढे़ें: Lucky Bhaskar में मां बनीं मीनाक्षी चौधरी कौन? जिनकी 2024 में 5 फिल्में रिलीज, 2 सुपरहिट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.