Monday, 27 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Chhath Puja Geet: ‘खरना के खीर’ से ‘दउरा लेहलीं सजाय’ तक, इन 5 छठी मैइया के गीत संग खास बनाए त्यौहार

Chhathi Maiya Ke Geet: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की तरफ से कई नए छठ पर्व स्पेशल सॉन्ग रिलीज किए गए है. चलिए एक नजर इस लिस्ट पर डालते हैं…

chhathi maiya ke geet
छठी मैइया के गीत

Chhath Puja Geet: आज पूरे बिहार और पूर्वांचल यूपी में छठ महापर्व का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. छठ का व्रत रखने वाले सभी श्रद्धालु आज पकवान और फलों के साथ कोसा भरकर छठ घाट पर जाएंगे. इसके साथ ही अस्त होते हुए सूरज को अर्घ देंगे. इस दौरान छठ के घाट पर शारदा सिन्हा के साथ-साथ कई सिंगर के छठी मैइया के गीत बजेंगे. ऐसे में इसी बीच भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की तरफ से कई नए छठ पर्व स्पेशल सॉन्ग रिलीज किए गए हैं. इन नए छठी मैइया भोजपुरी गीतों के साथ आप अपने छठ महापर्व के घाट को और भी ज्यादा भक्तिमय बना सकते हैं. चलिए एक नजर इस लिस्ट पर डालते हैं…

खरना के खीर

भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस सिंगर रिपाली राज का छठ स्पेशल सॉन्ग ‘खरना के खीर’ इस समय काफी ट्रेंड कर रहा है. एक दिन पहले ही रिलीज हुए इस गाने को 4.8 लाख बार सुना जा चुका है. इसके अलावा अभी भी गाने के व्यूज बढ़ते ही जा रहे हैं. छठ गीत ‘खरना के खीर’ को Riya Films- Bhakti के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

कवना कलमवां से लिखल करमवां

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का छठ गीत ‘कवना कलमवां से लिखल करमवां’ 2 दिन पहले ही रिलीज हुआ था. अब ये सॉन्ग यूट्यूब के ट्रेडिंग चार्ट में टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. पवन सिंह की मधुर आवाज में सजे इस छठी मैइया के गीत को अब तक 3.2 मिलियन बार देखा जा चुका है. इस गाने को Maa Amma Films Bhakti के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

दउरा लिहलीं सजाय

भोजपुरी इंडस्ट्री की जान कहे जाने वाले मनोज तिवारी का छठ गाना ‘दउरा लिहलीं सजाय’ को 4 दिन पहले रिलीज किया गया है. मनोज तिवारी के छठ स्पेशल सॉन्ग लोग खूब पसंद कर रहे हैं. महज 4 दिनों में इस गाने को 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ‘दउरा लिहलीं सजाय’ को Shubh Labh Films के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

उगी सुरुज देव

फेमस भोजपुरी सिंगर कल्पना पतोवरी का छठ गीत ‘उगी सुरुज देव’ 6 दिन पहले ही रिलीज हुआ है. कल्पना पतोवरी का छठ गीत महापर्व के शुरुआत से लेकर समापन तक की प्रक्रिया और पूजा पर आधारित है. Ved Entertainment के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ ‘उगी सुरुज देव’ छठ गीत अब तक 100 हजार बार देखा जा चुका है.

छठी मैया

भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर सानू कुमार का छठ स्पेशल सॉन्ग ‘छठी मैया’ को कुछ घंटे पहले रिलीज किया गया है. रिलीज होते ही सॉन्ग वायरल हो गया और यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा. कुछ ही घंटों में इस गाने को 3.5 लाख से ज्यादा मिल गए हैं.

First published on: Oct 27, 2025 03:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.