Saturday, 18 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Chhath 2025: ‘नारियल…’ छठ से पहले खेसारी लाल का भोजपुरी सॉन्ग वायरल, 20 मिलियन के साथ कर रहा ट्रेंड

Chhath 2025: Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का 2 साल पुराना छठ स्पेशल सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है. इस गाने को 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.

Chhath 2025 Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song
छठ से पहले खेसारी लाल का भोजपुरी सॉन्ग वायरल

Chhath 2025 Khesari Lal Yadav Bhojpuri song: त्योहारों के इस सीजन में जल्द ही दिवाली की एंट्री होने वाली है, जिसकी तैयारियों में पूरे देश की लोग लगे हुए हैं. पूर्वांचल, उत्तर प्रदेश, और बिहार के लोग दिवाली के बाद आने वाले छठ पर्व की तैयारियां कर रहे हैं. बात अगर छठ पर्व की हो और भोजपुरी गानों की बात न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की तरफ से छठ पर्व के नए-नए गाने रिलीज हो रहे हैं. इसी बीच भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक छठ स्पेशल सॉन्ग (Chaath Special Bhojpuri Song) खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा ये गाना ट्रेंड भी कर रहा है.

2 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया सॉन्ग

खेसारी लाल यादव के इस छठ स्पेशल गीत के बोल ‘नारियल’ (Nariyal) हैं, जो इस समय यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है. खेसारी लाल के छठ सॉन्ग को फैंस बार-बार सुनना पसंद कर रहे हैं. गाने के कमेंट बॉक्स में फैंस इस गाने की तारीफ करते नहीं रहे हैं. सॉन्ग ‘नारियल’ की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इससे ही लगा लीजिए कि फिल्म को अब तक 2 करोड़ (20 मिलियन) से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 ने 15 दिनों में तोड़ा इन 6 Blockbuster मूवीज का रिकॉर्ड, जानें कहा तक पहुंची कमाई

शिल्पी राघवानी और खेसारी लाल की जोड़ी

छठ स्पेशल ‘नारियल’ सॉन्ग के वीडियो में खेसारी लाल यादव छठ पर्व के सामान की लिस्ट बना रहे हैं, जिसमें वो अपनी पत्नी से पूछ रहे हैं कि छठ के लिए क्या-क्या सामान मंगवाना है. वीडियो में खेसारी लाल की पत्नी का किरदार शिल्पी राघवानी ने निभाया है. इस सॉन्ग में शिल्पी राघवानी और खेसारी लाल का जबरदस्त डांस भी देखने को मिल रहा है.

खेसारी लाल यादव का सॉन्ग

इस 3 मिनट और 57 सेकेंड के गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है. वहीं, गाने के लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे हैं और इसको म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. इस गाने को सनी और डबलू ने कोरियोग्राफ किया है. वीडियो का निर्देशन आशीष सत्यार्थी ने किया. इस गाने को 2022 में Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.

First published on: Oct 17, 2025 10:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.