Chhath 2025 Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘श्री 420’ को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में उनकी इस फिल्म का गाना ‘लाल घघरी’ रिलीज हुआ था. जहां खेसारी लाल अपनी फिल्म को लेकर बिजी हैं, वहीं सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना भोजपुरी छठ सॉन्ग खूब वायरल रहा है. छठ से पहले एक बार फिर खेसारी लाल यादव का भोजपुरी छठ स्पेशल सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा. चलिए आपको खेसारी के छठ त्योहार पर बने इस गाने के बारे में बताते हैं.
यूट्यूब पर मिले 77 मिलियन व्यूज
यूट्यूब पर ट्रेंड करने वाले खेसारी लाल यादव के इस छठ स्पेशल भोजपुरी गाने के बोल ‘पटना के घाट नीक लागेला’ है. छठ से पहले लोग खेसारी लाल का ये गाना बहुत सुन रहे हैं. लोगों के बीच गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 7.7 करोड़ (77 मिलियन) से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने के लिरिक्स लोगों के दिलों को छूकर उनके मन भक्तिमय बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: De De Pyaar De 2 में दिखा पापा-बेटे का जलवा, जिनके आगे फीकी पड़ी लीड स्टार्स की चमक!
खेसारी लाल यादव का सॉन्ग
वहीं, इस गाने के वीडियो की बात करें तो इसमें खेसारी लाल यादव छठ घाट पर अपनी पत्नी के साथ छठ पर्व की खुशी जाहिर करते हुए डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस डिंपल चंदानी ने खेसारी लाल का किरदार निभाया है. इस म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल और डिंपल चंदानी की जोड़ी बहुत ही कमाल की लग रही है.
यह भी पढ़ें: क्यों ‘महाभारत’ में अर्जुन बनते-बनते कर्ण बन गए थे Pankaj Dheer? वजह कर देगी हैरान
8 साल पहले हुआ था रिलीज
छठ स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग ‘पटना के घाट निक लागेला’ को खेसरी लाल यादव ने सिंगर प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. वहीं, पवन पांडे ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं. वीडियो को डायरेक्ट किशोर कुमार ने किया है. इस गाने को 8 साल पहले Khesari Music World के यूट्यूब चैनल पर 2017 में रिलीज किया गया था.