Chhath 2025 Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song: पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. दिवाली बीतते ही जहां पूरा देश अपने-अपने काम पर लग गया है. वहीं, बिहार और पूर्वांचल यूपी के लोग छठ पर्व की तैयारियों में लग गए हैं. जब बात छठ पर्व की हो तो ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री कैसे पीछे रह सकती है? भोजपुरी स्टार द्वारा नए-नए छठ स्पेशल सॉन्ग रिलीज किए जा रहे हैं. हाल ही में अरविंद अकेला कल्लू की तरफ से नया छठ भोजपुरी गाना रिलीज कर दिया गया है. अरविंद अकेला कल्लू का ये सॉन्ग रिलीज होते ही वायरल हो गया. चलिए आपको इस गाने के बारे में बताते हैं.
छठ स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग के बोल
अरविंद अकेला कल्लू के इस छठ स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग के बोल ‘ए छठी मईया’ हैं, जो 3 दिन पहले ही रिलीज हुआ है. इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. गाने की लिरिक्स में भक्ति का जो भाव है उससे लोग खुद को जोड़ पा रहे हैं. लोगों के बीच गाने की पॉपुलेरिटी का अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि इसे यूट्यूब पर तक कुल 3.26 लाख बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: सिंगर Teji Kahlon पर कनाडा के इस गैंग ने चलाई गोलियां, बोले- ‘ये गोलीबारी हमने करवाई’
क्या है गाने की वीडियो में?
भोजपुरी छठ सॉन्ग ‘ए छठी मईया’ की वीडियो में एक पति-पत्नी का जोड़ा छठ घाट पर पानी के अंदर खड़े होकर कोसा लिए हुए रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. गाने में एक्ट्रेस काजल कश्यप लीड रोल निभा रही हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि काजल कश्यप और उनके माता-पिता बनने के लिए तरस रहे हैं. छठ का व्रत करते हुए काजल छठी मैइया से औलाद का वरदान मांगती नजर आ रही है. गाने में छठी मैइया की महानता और शक्ति का गुणगान किया गया है.
3 दिन पहले रिलीज हुआ सॉन्ग
इस छठ स्पेशल भोजपुरी गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है. वहीं, गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. इस सॉन्ग को 3 दिन पहले Kallu Music World के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.