Chhaava Advance Booking: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ को सिनेमाघरों में रिलीज होने को सिर्फ पांच दिन बाकी हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस साल की मोस्ट अवेटेज फिल्मों में से एक ‘छावा’ को बड़े परदे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। आइए इस बारे में और जानकारी बातते हैं।
मराठा सम्राट की वीरता बड़े पर्दे पर
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ का तगड़ा बज बना हुआ है। यह फिल्म मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की लाइफ पर आधारित एक बड़ा ऐतिहासिक ड्रामा है। फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर नए पोस्टर साझा किए हैं, जिनमें छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और बलिदान को उजागर किया गया है। इसके जितने भी पोस्टर को मेकर्स ने शेयर किया है सभी को देखकर फैंस के रोगंटे खड़े हुए हैं जिसके लोगों ने कॉमेंट में तारीफों के पुल को बांध दिए हैं।
‘छावा’ की एडवांस बुकिंग शुरू
फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग शुरू करने की जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और बलिदान की कहानी अब बड़े परदे पर बस पांच दिनों में। एडवांस बुकिंग वर्ल्डवाइड शुरू हो चुकी है!” सोशल मीडिया पर फैंस की शानदार रिएक्शन्स देखने को मिल रही है, जिससे यह साफ है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग करने वाली है।
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल?
फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा चल रही है। इसकी एडवांस बुकिंग फिल्म रिलीज से पांच दिनों पहले कर दी गई है। इसके आंकड़े भी उम्मीदें बढ़ा रहे हैं। अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर सकती है। अब देखना यह होगा कि क्या विक्की कौशल की यह ऐतिहासिक फिल्म ‘तान्हाजी’ और ‘पृथ्वीराज’ जैसी फिल्मों की तरह सफलता हासिल कर पाती है या नहीं।
यह भी पढे़ं: Ranveer Allahbadia-Nikki Sharma का हुआ ब्रेकअप? क्रिप्टिक पोस्ट और अनफॉलो करने से बढ़ा सस्पेंस
View this post on Instagram
फिल्म की शानदार स्टारकास्ट
फिल्म में रश्मिका मंदाना ने येसुबाई की भूमिका निभाई है, जो मराठा साम्राज्य की खास थीं। मैडॉक फिल्म्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से रश्मिका का नया पोस्टर भी रिलीज किया गया है। इसके साथ लिखा गया है, “एक रानी, एक मां, एक शक्ति जो स्वराज्य के लिए हर अग्नि परीक्षा से गुजरी!” उनके इस लुक को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है।
यह भी पढे़ं: Sanam Teri Kasam Box Office Collection Day 2: री-रिलीज के बाद फिल्म ने रचा इतिहास, जानें कितनी की कमाई