16 साल की उम्र में मशहूर फूड इन्फ्लुएंसर के बेटे का निधन, सदमे में मां, इमोशनल पोस्ट किया शेयर
Tarun Jain
Chatori Rajani Son Passed Away: सोशल मीडिया की सबसे पॉपुलर फूड इन्फ्लुएंसर के घर से दुखद खबर सामने आई है। फूड इन्फ्लुएंसर रजनी जैन जिन्हें सब लोग चटोरी रजनी के नाम से जानते हैं, उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। चटोरी रजनी के बेटे का निधन हो गया है, महज 16 साल की उम्र में तरुण जैन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके फैंस को इस खबर से तगड़ा झटका लगा है, रजनी जैन ने खुद यह बुरी खबर फैंस के साथ शेयर की है।
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt को कैसी लगी Vicky Kaushal की Chhaava? पोस्ट कर लिखा, आप क्या हैं???
बेटे के निधन से टूटी फूड इन्फ्लुएंसर (Chatori Rajani Son Passed Away)
सोशल मीडिया पर फूड इन्फ्लुएंसर रजनी जैन ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे तरुण के निधन की पुष्टि करते हुए पोस्ट शेयर किया है। रजनी और उनके पति संगीत जैन ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे तरुण का 17 फरवरी को निधन हो गया है। पोस्ट के कैप्शन में रजनी ने लिखा, 'कृपया उनकी आत्मा और उनके खूबसूरत सफर के लिए प्रार्थना करें।'
इमोशनल पोस्ट कर दी जानकारी
इसके अलावा चटोरी रजनी उर्फ रजनी जैन ने एक दूसरे पोस्ट में बताया है कि उनके बेटे की मौत कैसे हुई है। रजनी ने अपनी अगली पोस्ट में लिखा, 'बहुत दुखी मन से, हम यह असहनीय खबर साझा कर रहे हैं कि हमारे प्यारे रत्न तरण जैन का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है।' रजनी और उनके पति संगीत अपने बेटे की मौत से सदमे में हैं और सोशल मीडिया उनके फैंस उनको सांत्वना दे रहे हैं।
कौन हैं चटोरी रजनी? (Chatori Rajani Son Passed Away)
रजनी अपनी 'आउट ऑफ़ द बॉक्स' रेसिपीज़ और 'लंच बॉक्स' रेसिपीज़ के लिए मशहूर हैं और ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके बेटे की मौत की खबर से मातम पसर गया है। रजनी सोशल मीडिया पर अपने खाने के लिए जानी जाती हैं और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है।
यह भी पढ़ें: Kundali Bhagya एक्ट्रेस बेटी का नाम रिवील कर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- कॉपी पेस्ट…
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.