TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Chahat Pandey की मां ने अविनाश को कहा ‘लड़कीबाज’, कंगना रनौत ने निकाली अकड़

Bigg Boss 18 Family Special: बिग बॉस 18 में अब फैमिली वीक देखने को मिलने वाला है। इस बार 2 दिन कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो में रूकने भी वाले हैं और 5 कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो में आए हैं, जिसमें चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा पर जमकर हमला बोला है। चाहत की मां से पहले कंगना रनौत ने भी अविनाश की बोलती बंद कर दी थी।

chahat pandey avinash mishra rajat dalal bhawna pandey file photo
Bigg Boss 18 Family Special: कलर्स का सबसे ज्यादा पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 18 में अब फैमिली वीक देखने को मिलने वाला है। शो फिनाले के नजदीक आ गया है और ऐसे में कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने और उन्हें कुछ बातें समझाने पहुंचे हैं। इस बार 2 दिन कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो में रूकने भी वाले हैं और 5 कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो में आए हैं, जिसमें चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा पर जमकर हमला बोला है। चाहत की मां से पहले कंगना रनौत ने भी अविनाश की बोलती बंद कर दी थी। यह भी पढ़ें: Netflix Top Trending: भारत में सबसे ज्यादा देखी जा रहीं ये 5 मूवीज

कंगना ने की अविनाश की बोलती बंद

कंगना रनौत ने हाल ही में बिग बॉस 18 के घर में एंट्री की। जहां उन्होंने अपने सख्त अंदाज से घर का राशन छीन लिया। बिग बॉस 18 में कंगना ने घरवालों के साथ कुछ समय भी बिताया। इस दौरान कंगना कहती हैं कि सबको उनकी बात सुननी है, जबकि वो किसी की बात नहीं सुनती है। तभी अविनाश वाओ बोलते हैं, तभी कंगना उन्हें टोकते हुए बोलते हैं कि ओवरएक्टिंग नहीं करनी हैं, नेचुरल.. उसी के पैसे मिलते हैं।

चाहत की मां ने ली घर में एंट्री

बिग बॉस 18 का प्रोमो सामने आया है, जिसमें घर में अविनाश-ईशा की मां, विवियन की वाइफ, चाहत पांडे की मम्मी और शिल्पा की बेटी ने घर में एंट्री करते दिखाई दिए। शो में अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे शुरू से ही एक-दूसरे के खिलाफ हैं। अब शो में आते ही चाहत पांडे की मम्मी ने अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और रजत दलाल पर अपनी भड़ास निकाल दी है। जो भी इन तीनों ने शो में चाहत के खिलाफ बोला है, उस पर उनकी मम्मी ने तीनों को डांट लगाई।

अविनाश पर भड़कीं चाहत की मम्मी

चाहता पांडे अपनी मम्मी भावना पांडे के घर में आते ही रोने लगती हैं और उनकी मम्मी आते ही अविनाश पर अपनी सारी भड़ास निकालती हैं। प्रोमो में देखा जा सकता है कि चाहत की मम्मी आते ही अविनाश और रजत पर अपना गुस्सा निकालती हैं। चाहत की मम्मी ने चाहत से कहा कि तुमने हमें बताया था कि अविनाश से तुम्हारी इसलिए नहीं बनती है, क्योंकि वो लड़कीबाज है। इसके बाद वो अविनाश के सामने बैठकर उनसे बोलती है, 'चाहत वैसे कैरेक्टर की लड़की नहीं है, जैसा तुमने बताया। हमारा परिवार आपको कभी मांग नहीं करेगा।' यह भी पढ़ें: Box Office Collection: ‘बेबी जॉन’ को कमाई में निगल गया ‘शेर’, ‘पुष्पा 2’ को भी लगा तगड़ा झटका

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.