TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Celebrity MasterChef का विनर बना ये कंटेस्टेंट? इन टॉप 4 सेलिब्रेटी कुक को छोड़ा पीछे!

Celebrity MasterChef Winner: 'सेलिब्रेटी मास्टरशेफ' के फिनाले से पहले ही इसके विनर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर दर्शक चौंक जाएंगे। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को हराकर एक मेल कंटेस्टेंट ने शो का खिताब जीत लिया है।

celebrity masterchef winner
Celebrity MasterChef Winner: सोनी टीवी पर आने वाले कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रेटी मास्टरशेफ' की जंग अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ गई है। फराह खान के शो 'सेलिब्रेटी मास्टरशेफ' में कई जाने-माने सेलेब्स ने बतौर कंटेस्टेंट्स एंट्री ली थी।  'सेलिब्रेटी मास्टरशेफ' के फिनाले से पहले ही इसके विनर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर दर्शक चौंक जाएंगे। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि तेजस्वी प्रकाश 'सेलिब्रेटी मास्टरशेफ' की विनर बनी हैं, लेकिन अब नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15 के लिए 2 नए स्टार्स को किया अप्रोच, 1 तो रह चुकी इमरान हाशमी की हीरोइन

'सेलिब्रेटी मास्टरशेफ' के टॉप 5 फाइनलिस्ट 

सोनी टीवी पर आने वाले रियलिटी शो 'सेलिब्रेटी मास्टरशेफ' सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हो रहा है और इस सीजन के विनर का नाम जानने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं। 'सेलिब्रेटी मास्टरशेफ' के प्रोमो क्लिप सामने आ चुके हैं, शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, फैसू और राजीव आदित्य बने हैं। इन 5 लोगों के बीच में ही 'सेलिब्रेटी मास्टरशेफ' के टाइटल की आखिरी जंग है, जो इनमें से एक कंटेस्टेंट जीत गया है।

गौरव खन्ना बने शो के विनर! (Celebrity MasterChef Winner)

दरअसल, 'सेलिब्रेटी मास्टरशेफ' के फिनाले से पहले ही विनर का नाम रिवील हो गया है, जो कोई और नहीं बल्कि 'अनुपमा' फेम गौरव खन्ना हैं। जी हां, गौरव खन्ना ने शो जीत लिया है और उन्होंने तेजस्वी और निक्की तंबोली जैसे दिग्गज कंटेस्टेंट्स को पछाड़ दिया है। Gupshup Official और Bigg Boss Tazakhabar की रिपोर्ट के मुताबिक, गौरव खन्ना 'सेलिब्रेटी मास्टरशेफ' का सीजन 1 जीत गए हैं। हालांकि हम इस खबर की पुष्टि नहीं करते हैं, क्योंकि अभी तक एपिसोड ऑनएयर नहीं हुआ है। मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव खन्ना ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

शो को यूजर्स ने क्यों बताया बायस्ड

गौरतलब है कि फराह खान के शो 'सेलिब्रेटी मास्टरशेफ' से हाल ही में कबिता सिंह के एविक्शन हुआ है। कबिता के शो सो इविक्ट होने पर लोग बुरी तरह से भड़क गए हैं और फराह खान, विकास खन्ना और रणबीर बरार को निशाना बनाते हुए शो को बायस्ड बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि तेजस्वी और निक्की को बचाने के लिए मेकर्स ने जानबूझकर कबिता का इविक्शन करवाया है। यह भी पढ़ें: बाल-बाल बची ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस, हाथ पर गिरा गर्म तेल, अब कैसी है Samridhii Shukla?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.