Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

Celebrity MasterChef के टॉप 5 कौन? लिस्ट से इस मजबूत कंटेस्टेंट का कटा पत्ता!

Celebrity MasterChef Top 5 Contestants: सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के टॉप 5 फाइनलिस्ट की लिस्ट सामने आ गई है। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स शामिल हैं?

Celebrity MasterChef Top 5 Contestants: 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। टीवी के जाने-माने सेलेब्स अपनी कुकिंग स्किल्स से तीनों जज फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना को इंप्रेस करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में शो से दीपिका कक्कड़ के जाने के बाद उषा नाडकर्णी का भी पत्ता कट गया है। शो में अब 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। वहीं शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट के नाम भी रिवील हो गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं और किस कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो गया है? यह भी पढ़ें: Sikandar से पहले JioHotstar पर देखें Salman Khan की ये 5 फिल्में, रोमांस-एक्शन का मिलेगा डोज

कौन हैं पांच फाइनलिस्ट?

बिग बॉस तक फैन पेज के मुताबिक शो के पांच फाइनलिस्ट के नाम रिवील हो गए हैं। वहीं फाइनलिस्ट की लिस्ट में तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, फैजल शेख, राजीव अदातिया और निक्की तंबोली शामिल हैं। शो की टॉप कंटेस्टेंट में से एक अर्चना गौतम का नाम इस टॉप 5 लिस्ट से बाहर है। यानी अर्चना गौतम भी फाइनल से पहले ही शो से बाहर हो सकती हैं।

ये कंटेस्टेंट्स हो चुके एविक्ट

वहीं शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आईं आयशा जुल्का भी एविक्ट हो चुकी हैं। इसके बाद अब टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी भी अपनी डिश से जजों को खुश नहीं कर पाईं और शो से बाहर हो गई हैं। इससे पहले शो की मजबूत कंटेस्टेंट रह चुकी दीपिका कक्कड़ को भी अपनी चोट के चलते शो से अलविदा लेना पड़ा

तेजस्वी बनीं नंबर वन

शो में सबसे पहले चंदन प्रभाकर का पत्ता कटा था। उसके बाद अभिजीत सावंत भी एविक्ट हो गए। अब शो में छह कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं जो अपनी शानदार कुकिंग स्किल्स दिखाकर तीन जजों को इंप्रेस करते नजर आ रहे हैं। वहीं तेजस्वी प्रकाश को हाल ही में उनकी डिश के लिए पहली बार रणवीर बरार की तारीफ मिली, जिससे वो टॉप 5 फाइनलिस्ट की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। यह भी पढ़ें: Salman Khan की Sikandar का दमदार टीजर रिलीज, एक्शन स्वैग में लौटे भाईजान

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.