Celebrity MasterChef के इस कंटेस्टेंट की डिश ने विकास खन्ना को किया इंप्रेस, शेफ से मिला स्पेशल ऑफर
Celebrity MasterChef: सेलेब्रिटी मास्टरशेफ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो में टीवी के फेमस सेलेब्स अपनी कुकिंग स्किल्स से तीनों जजेस को इंप्रेस करते नजर आ रहे हैं। वहीं शो अपने फाइनल पड़ाव पर पहुंच चुका है। हाल ही में शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स भी रिवील हो चुके हैं। मेकर्स ने लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो जारी किया है। इसमें शो के एक कंटेस्टेंट ने अपनी डिश से शेफ विकास खन्ना को इतना इंप्रेस कर दिया कि शेफ ने उन्हें स्पेशल ऑफर तक दे दिया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर वो कंटेस्टेंट कौन है और शेफ ने उन्हें क्या ऑफर दिया?
यह भी पढ़ें: DGP की एक्ट्रेस बेटी गिरफ्तारी के बाद पहली बार बोली, Ranya Rao कितना सोना लाई थीं बैंगलोर?
विकास खन्ना हुए इंप्रेस
शो के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच एक अनोखा चैलेंज हुआ। इसमें कंटेस्टेंट्स को आउट ऑफ बॉक्स जाकर एक साउथ इंडियन डिश तैयार करनी थी जो जजेस को इंप्रेस कर सके। नागिन फेम एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने बनबिलीनिश स्टफ बनाया जो तीनों जजेस को काफी पसंद भी आया। वहीं विकास खन्ना और रणवीर बरार ने उनकी डिश की तारीफ भी की।
विकास ने दिया स्पेशल ऑफर
शेफ विकास खन्ना ने तेजस्वी को इस डिश के लिए एक स्पेशल ऑफर दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की ये डिश न्यूयॉर्क में विकास खन्ना के बंगला रेस्टोरेंट में एक दिन के लिए फीचर की जाएगी। साथ ही बाकी जजेस भी उनकी तारीफ करते नहीं थके। वहीं एक्ट्रेस इस ऑफर को सुनकर काफी खुश हुईं।
क्या बोले फैंस?
बता दें इस टास्क में तेजस्वी ने सबसे अच्छी डिश बनाई। वहीं वो अपनी डिश के चलते ब्लैक एप्रन चैलेंज जीतकर सेफ भी हो गईं। इस पर उनके फैंस भी काफी खुश नजर आए। एक यूजर ने लिखा, 'तेजू ने चैलेंज जीत लिया। तेजू की डिश को शेफ विकास खन्ना के न्यूयॉर्क स्थित बंगल रेस्टोरेंट में 1 दिन के लिए दिखाया जाएगा। सभी जजों को तेजू की डिश बहुत पसंद आई।'
यह भी पढ़ें: Vijay Varma-Tamannaah Bhatia के ब्रेकअप की इनसाइड स्टोरी, किसने बनाया शादी का दबाव?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.