Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

जवां औलाद की मौत का गम झेल चुके हैं ये 5 सेलेब्स, किसी की 19 तो किसी की 20 साल में गई जान

Celebs Who Lost Their Kids: हाल ही में बॉलीवुड के फेमस एक्टर कृष्ण कुमार की जवान बेटी तीशा कुमार का निधन हो गया है। उनसे पहले भी ऐसे बहुत से सेलेब्स हैं जिन्होंने अपनी औलाद की अर्थी को कंधा दिया है, आइए जानते हैं उन बदनसीब स्टार्स के बारे में...

Celebs Who Lost Their Kids
इमेज क्रेडिट: Google

Celebs Who Lost Their Kids: किसी भी पेरेंट्स के लिए उनकी औलाद सबसे ऊपर होती है। अगर बच्चों को जरा सा भी दुख होता है को मां-बाप को वो दर्द महसूस होता है। लेकिन जरा सोचिए अगर किसी की जवान औलाद की मौत हो जाए तो उस पर क्या बीतती होगी। हाल ही में खबर आई है कि 90 के दशक के फेमस एक्टर कृष्ण कुमार की जवान बेटी तीशा कुमार की 20 साल की उम्र में मौत हो गई। इस खबर के सामने आते ही इंडस्ट्री में मातम सा पसर गया है। तीशा कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही थी। जिंदगी और मौत की जंग लड़ते हुए वो छोटी सी दुनिया में इस दुनिया को अलविदा कह गई। कृष्ण कुमार से पहले भी ऐसे बहुत से सेलेब्स हैं जिनकी जवान औलाद की मौत हुई। आइए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में…

कबीर बेदी

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है कबीर बेदी का ले सकते हैं जिन्होंने अपने 26 साल के बेटे को खोया है। एक्टर की एक्टिंग ने लोगों का दिल तो जीता लेकिन उनके दिल में छिपे गम को किसी ने नहीं देखा।

हालांकि वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में छाए रहते हैं। एक्टर के बेटे सिद्धार्थ ने 26 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया था।

जगजीत सिंह

गजल सम्राट कहे जाने वाले जगजीत सिंह ने भी 20 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके बेटे की मौत एक एक्सीडेंट में हुई थी। इस घटना ने न सिर्फ जगजीत सिंह की दुनिया में भूचाल ला दिया बल्कि पूरी इंडस्ट्री भी इससे सहम गई थी। सिंगर को बेटे की मौत ने इस कदर तोड़ दिया कि उन्होंने कुछ समय के लिए गायकी से दूरी बना ली थी। जब वापसी की तो दर्द उनकी गजलों में साफ झलकता था।

प्रकाश राज

अभिनेता प्रकाश राज अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में छाए रहते हैं। आज वो फेमस एक्टर हैं लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। अभिनेता ने भी औलाद की मौत का गम झेला है। जी हां, एक्टर ने अपने 5 साल के बेटे को खो दिया। हैरान करने वाली बात तो ये है कि उसने अपने बेटे को अपने ही खेत में जलाया।

शेखर सुमन

हीरा मंडी वेब सीरीज से चर्चा में आए शेखर सुमन ने बेशक अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाया लेकिन उनके सीने में एक ऐसा गम है जो उन्हें कचोटता रहता है। जी हां, उन्होंने भी अपने 12 साल के जिगर के टुकड़े आयुष की अर्थी को कंधा दिया। ये पल उनके लिए सबसे भयानक पल था।

अनुराधा पौडवाल

अपने भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली सिंगर अनुराधा पौडवाल की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए। उन्होंने पहले अपने पति को खोया फिर 35 साल के जवान बेटे की मौत का गम साहा। सिंगर का बेटा किडनी की बीमारी से जूझ रहा था, जो कोविड के समय में दुनिया को अलविदा कह गया।

यह भी पढ़ें: फेमस एक्टर की जवान बेटी का निधन, 20 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

First published on: Jul 19, 2024 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.