Mahira Khan In Film Raees: शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने लीड रोल निभाया है। इस फिल्म से माहिरा खान को काफी तारीफ मिली है। इस फिल्म में माहिरा खान और शाहरुख खान की जोड़ी को बहुत प्यार मिला। लेकिन क्या आपको पता है कि माहिरा खान को फिल्म रईस में किस तरह से एक्ट्रेस को रोल ऑफर हुआ था। हालांकि फिल्म रईस के लिए कई इंडियन एक्ट्रेस को लेने के बारे में सोचा गया लेकिन कोई भी फिट नहीं बैठ रही थीं। माहिरा खान के रोल के बारे में फिल्म रईस के डायरेक्टर ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के यूट्यूब चैनल पर बात की है।
हिन्दी के साथ उर्दू बोलने वाली एक्ट्रेस की थी तलाश
फिल्म ‘रईस’ के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने माहिरा खान के बारे में बात करते हुए बताया, “हम 1980 के दशक की मुस्लिम लड़की का रोल निभाने के लिए एक एक्टर चाहते थे। इसलिए, हमें पहले एक ऐसी एक्ट्रेस को सेलेक्ट करना था जो अच्छी हिंदी बोलती हो और उसमें थोड़ी उर्दू की झलक भी हो, तो और भी अच्छा। हम यह भी चाहते थे कि हमारी एक्ट्रेस में मासूमियत हो। उस दौरान शाहरुख खान 50 साल के थे। इसलिए हम ऐसी एक्ट्रेस चाहते थे जो कम से कम 30 साल के आस-पास की हो। अब, इंडिया में उस दौरान बहुत कम एक्ट्रेस थीं जो 30 साल की हों और अच्छी हिंदी बोलती हों और मासूमियत झलकती हो।”
View this post on Instagram
दीपिका, करीना और अनुष्का कोई भी नहीं थीं फिट
राहुल ने बताया कि उस दौरान बहुत कम एक्ट्रेस थीं जो इस कैटेगरी में फिट बैठती थीं। दीपिका, करीना और अनुष्का थीं। हमारे पास ये तीन या चार एक्ट्रेस थीं जो इन सब चीजों में फिट बैठती थीं। उनके साथ समस्या यह थी कि वे बहुत फीस चार्ज कर रहीं थीं और उनके लिए रोल बहुत छोटा था। फिर हमने एक पूरी लिस्ट देखी जिसमें सोनम और कैटरीना भी शामिल थीं। बाद में हमें एहसास हुआ कि यह हमारे लिए काम नहीं कर रहा था। वे वास्तव में रोल के लिए ज्यादा एक्साइटेड नहीं थीं।”
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में शुरू हुईं 3 लवस्टोरीज, क्या 3 महीने में पूरी हो पाएगी किसी एक भी ‘चाहत’
मुंबई आते ही चमक गई थी माहिरा खान की किस्मत
राहुल ने आगे कहा कि गौरी खान की मां ने माहिरा खान को किसी पाकिस्तानी टेलीविजन शो में देखा था और उन्होंने बताया था कि माहिरा काफी अच्छी लड़की है। राहुल ने आगे बताया, “हनी त्रेहान हमारे लिए कास्टिंग कर रहे थे। मैंने उन्हें फोन किया और पूछा कि क्या वह माहिरा को जानते हैं।” उन्होंने कहा, “वह कुछ प्रमोशनल काम के लिए मुंबई आई हैं।” फिर उन्होंने कहा, “मैं उसे कल लेकर आऊंगा, तुम उसका ऑडिशन ले सकते हो।” फिर हमने एक्सेल ऑफिस में उसका ऑडिशन लिया। ऑडिशन के बाद मैंने सबको बताया, “मुझे मेरी आसिया मिल गई है।”
कमाल की थी शाहरुख और माहिरा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री
फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान और माहिरा खान की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। इंडिया में पाकिस्तानियों के बैन होने के कारण माहिरा खान फिल्म प्रमोशन का पार्ट नहीं बन पाई थीं। फिल्म ‘रईस’ बॉक्स ऑफिस पर काफी चली थी। आज भी इस फिल्म के गानों को लोग सुनना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें: हेमा शर्मा ने की मेरे मर्डर की प्लानिंग! पति ने वीडियो में लगाए सनसनीखेज आरोप