Carl Weathers Passes Away: 2 फरवरी को बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर सामने आई थी। आज फिर इंडस्ट्री के फेमस स्टार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। मानों फिल्म जगत को किसी की नजर लग गई है, नए साल पर एक बाद एक दिग्गज सितारे के निधन की खबर आ रही है। पूनम पांडे के बाद अब अमेरिका के फेमस एक्टर कार्ल वेदर्स(Carl Weathers)का निधन हो गया है। हॉलीवुड स्टार के अचानक चले जाने से इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है और उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है।
परिवार ने की मौत की पुष्टि
I will always remember Carl Weathers as Apollo Creed in Rocky, but I loved him in Predator and The Mandalorian too.
A chilling reminder that there is no tomorrow.
RIP Legend. pic.twitter.com/iQj7noYXY1
— Ryan Shead (@RyanShead) February 2, 2024
‘रॉकी’ फ्रेंचाइजी में बॉक्सर अपोलो क्रीड का रोल प्ले करके लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले कार्ल वेदर्स के अचानक दुनिया से चले जाने से फैंस के बीच मातम पसर गया है। फैंस नम आंखों से अपने पसंदीदा अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे है। एक्टर की मौत की पुष्टि उनके परिवार ने की है। उनकी फैमिली ने कहा कि साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्रीडेटर’ में अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर के साथ काम करने वाले वेदर्स अब हमारे बीच नहीं रहे।
76 साल में मिली आखिरी सांस
Carl Weathers has passed away at age 76 pic.twitter.com/FyojZYOSfm
— Culture Crave 🍿 (@CultureCrave) February 2, 2024
‘डेडलाइन’ के मुताबिक कार्ल वेदर्स (Carl Weathers) की फैमिली ने उनके निधन की जानकारी देते हुए कहा कि हमें बहुत दुख हो रहा है। वेदर्स बहुत ही सिंपल शख्स थे और हमेशा उन्होंने सिर्फ अपने काम पर फोकस किया है। टीवी और फिल्म जगत से लेकर खेल और कला में भी उन्होंने यादगार योगदान दिया है और वो हमेशा ही याद किए जाएंगे। कार्ल वेदर्स (Carl Weathers) 76 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।
यह भी पढ़ें: अपने सपनों का गला घोंट बन गईं आइटम गर्ल, नेम-फेम दिला जीता दिल, बाद में अपनी ही मोहब्बत की कहलाई कातिल
फैंस जता रहे दुख
RIP Carl Weathers 👑 pic.twitter.com/ba5GoJYp7E
— Literally Ryan Gosling (@litteralyme0) February 2, 2024
‘रॉकी’ और ‘प्रीडेटर’ के अलावा जाने-माने अमेरिकी अभिनेता, निर्देशक और पूर्व अमेरिकी फुटबॉल लाइनबैकर, कार्ल वेदर्स ने हाल ही में ‘स्टार वार्स’ सीरीज, द मांडलोरियन में ‘ग्रीफ कारगा’ के किरदार में काफी पसंद किया गया था। अपनी इस भूमिका के लिए उन्हें एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन भी मिला था। फैंस इतने प्रतिभाशाली अमेरिकी स्टार के निधन पर शोक जता रहे हैं।